Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
“जहाँ मैदान में जज्बा हो, वहाँ विधायक भी खिलाड़ी बन जाए” – हैदरगढ़ में खेलों के संग समाजसेवा की मिसाल बने विधायक दिनेश रावत Firing between lawyers Kaiserbagh intersection Lucknow Two Injured KGMU Admitted | लखनऊ के कैसरबाग तिराहे पर अधिवक्ताओं में फायरिंग: दो को लगी गोली, ट्रॉमा सेंटर में हंगामा; छह महीने पुरानी रंजिश में डब्बू सिंह और साकिब के बीच फिर भिड़ंत – Lucknow News जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने दिए औषधि वितरण और भंडारण की जांच के निर्देश रेलवे ट्रैक के पास उठीं आग की भयंकर लपटें, मची खलबली, ट्रेनें रोकीं सपा नेता बोले– ‘मैं बेगुनाह हूँ’, युवक पर जानलेवा हमला, छह पर केस दर्ज विश्व कछुआ दिवस पर हुई प्रतियोगितायें व युवाओं ने किया कछुआ नर्सरी का भ्रमण।
[post-views]

सपा नेता बोले– ‘मैं बेगुनाह हूँ’, युवक पर जानलेवा हमला, छह पर केस दर्ज

रिपोर्ट रोचक अग्निहोत्री (शाहजहांपुर )

कस्बे में तीन दिन पहले दुकान में घुसकर युवक की बेरहमी से की गई पिटाई के मामले में सपा नगर अध्यक्ष समेत छह लोगों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित के पिता ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनके बेटे को मरणासन्न अवस्था में छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गए।

नलबाली गली निवासी अजय कुमार गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका बेटा राहुल गुप्ता अपनी दुकान पर बैठकर कारोबार कर रहा था। इसी दौरान सपा नगर अध्यक्ष संजीव गुप्ता, गांधी नगर निवासी शिवम व सत्यम गुप्ता, दयाल नगर निवासी शगुन गुप्ता, सरैया मोड़ के अजीत व ओम एक राय होकर दुकान में जबरन घुस आए और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। अजय गुप्ता के अनुसार, हमले के दौरान शगुन ने तार से गला कसकर राहुल की जान लेने की कोशिश की, जबकि सत्यम ने चाकू से प्रहार किया। हमलावर तब तक पिटाई करते रहे जब तक राहुल मरणासन्न अवस्था में नहीं पहुंच गया। इसके बाद आरोपी उसे मरा समझकर छोड़कर फरार हो गए।

कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर सपा नगर अध्यक्ष सहित छह लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है और साक्ष्य संकलन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले पर सपा नगर अध्यक्ष संजीव गुप्ता ने सफाई देते हुए कहा, “मेरा इस झगड़े से कोई लेना-देना नहीं है। मुझे इस घटना की कोई जानकारी नहीं थी। सीसीटीवी फुटेज निकलवाकर जांच करा ली जाए। यदि मेरी कोई भूमिका सामने आती है तो मैं सजा भुगतने को तैयार हूं। मुझे झूठा फंसाया जा रहा है।

 

Loading

अन्य खबरे

Firing between lawyers Kaiserbagh intersection Lucknow Two Injured KGMU Admitted | लखनऊ के कैसरबाग तिराहे पर अधिवक्ताओं में फायरिंग: दो को लगी गोली, ट्रॉमा सेंटर में हंगामा; छह महीने पुरानी रंजिश में डब्बू सिंह और साकिब के बीच फिर भिड़ंत – Lucknow News

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1820520
Total Visitors
error: Content is protected !!