Naradsamvad

[post-views]

लहड़रा मोड के पास वन विभाग के जंगल की खाई में युवती का एक सप्ताह पुराना मिला शव

नारद संवाद एजेंसी- के के शुक्ला/राघवेन्द्र मिश्रा

Contents
रामनगर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग मोड़ के पास जंगल में मिला लड़की का शव रामनगर बाराबंकी। थाना क्षेत्र रामनगर के चौकाघाट स्टेशन से 500 मीटर की दूरी पर बहराइच बाराबंकी राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित लहडरा मोड के डामर सड़क मार्ग से करीब 100 मी की दूरी पर दाहिने वन विभाग के जंगल में रोड से अंदर 10 कदम की दूरी पर एक अज्ञात 18 वर्षीय युवती का शव जंगल की झाड़ी की खाई के बीच छिपा मिला है।जंगल में लाश मिलने की सूचना फैलते ही आसपास के तराई के गांवों में हड़कंप मच गया। बता दे करीब 1:00 बजे रोड के किनारे तेज बदबू आ रही थी एक भैंस चरवाह अपनी भैंस रोड के किनारे घास चरा रहा था तब उसकी भैंस वन विभाग के जंगल में गई उसको निकालने के लिए चरवाह अंदर गया तो उसने लड़की की लाश देखी तो उसने जंगल में ताड़ी का काम देख रहे व्यक्ति को अवगत कराया। इसके बाद ताड़ी व्यापारी के द्वारा रामनगर पुलिस का सूचना दी गई। जंगल में लाश की सूचना मिलते ही मौके पर ही रामनगर क्षेत्राअधिकारी गरिमा पंत एवं थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे ,उपनिरीक्षक वीरपाल सिंह, उपनिरीक्षक सुभाष चंद्र यादव ,आरक्षी सुजीत कुमार, पुनीत कुमार सहित एक महिला कांस्टेबल छानबीन करने पहुंची। पुलिस के द्वारा प्राप्त जानकारी मुताबिक किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अज्ञात 18 वर्षीय लड़की की हत्या कर वन विभाग के जंगल में छुपाया है जिसकी बॉडी करीब एक सप्ताह पुरानी लग रही है और बॉडी से बदबू आ रही है और लाश में कीड़े पड़ गए है।लड़की नीली जींस पैंट और सफेद गुलाबी फ्रॉक पहने हुए हैं। थाना प्रभारी रामनगर अनिल कुमार पांडे ने बताया एक सप्ताह पुराना शव लड़की का लग रहा है जनपद बहराइच व जरवल के थानों पर फोटो भेजा गया है गुमशुदगी अगर कोई दर्ज है तो उसके पहनावे से पहचाना जा सकता है। लड़की नीली जींस, गुलाबी सफेद फ्रॉक और हरा दुपट्टा पहने हुए बॉडी एक सप्ताह पुरानी होने के चलते चेहरा से स्पष्ट नहीं पता चल पा रहा जांच की जा रही है शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला भेज दिया गया है।

रामनगर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग मोड़ के पास जंगल में मिला लड़की का शव

रामनगर बाराबंकी। थाना क्षेत्र रामनगर के चौकाघाट स्टेशन से 500 मीटर की दूरी पर बहराइच बाराबंकी राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित लहडरा मोड के डामर सड़क मार्ग से करीब 100 मी की दूरी पर दाहिने वन विभाग के जंगल में रोड से अंदर 10 कदम की दूरी पर एक अज्ञात 18 वर्षीय युवती का शव जंगल की झाड़ी की खाई के बीच छिपा मिला है।जंगल में लाश मिलने की सूचना फैलते ही आसपास के तराई के गांवों में हड़कंप मच गया।
बता दे करीब 1:00 बजे रोड के किनारे तेज बदबू आ रही थी एक भैंस चरवाह अपनी भैंस रोड के किनारे घास चरा रहा था तब उसकी भैंस वन विभाग के जंगल में गई उसको निकालने के लिए चरवाह अंदर गया तो उसने लड़की की लाश देखी तो उसने जंगल में ताड़ी का काम देख रहे व्यक्ति को अवगत कराया। इसके बाद ताड़ी व्यापारी के द्वारा रामनगर पुलिस का सूचना दी गई।

जंगल में लाश की सूचना मिलते ही मौके पर ही रामनगर क्षेत्राअधिकारी गरिमा पंत एवं थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे ,उपनिरीक्षक वीरपाल सिंह, उपनिरीक्षक सुभाष चंद्र यादव ,आरक्षी सुजीत कुमार, पुनीत कुमार सहित एक महिला कांस्टेबल छानबीन करने पहुंची।
पुलिस के द्वारा प्राप्त जानकारी मुताबिक किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अज्ञात 18 वर्षीय लड़की की हत्या कर वन विभाग के जंगल में छुपाया है जिसकी बॉडी करीब एक सप्ताह पुरानी लग रही है और बॉडी से बदबू आ रही है और लाश में कीड़े पड़ गए है।लड़की नीली जींस पैंट और सफेद गुलाबी फ्रॉक पहने हुए हैं।
थाना प्रभारी रामनगर अनिल कुमार पांडे ने बताया एक सप्ताह पुराना शव लड़की का लग रहा है जनपद बहराइच व जरवल के थानों पर फोटो भेजा गया है गुमशुदगी अगर कोई दर्ज है तो उसके पहनावे से पहचाना जा सकता है। लड़की नीली जींस, गुलाबी सफेद फ्रॉक और हरा दुपट्टा पहने हुए बॉडी एक सप्ताह पुरानी होने के चलते चेहरा से स्पष्ट नहीं पता चल पा रहा जांच की जा रही है शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला भेज दिया गया है।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1780865
Total Visitors
error: Content is protected !!