मतदाता दिवस पर यूनियन इंटर कॉलेज रामनगर से निकाली गई छात्र-छात्राओं की भव्य रैली रैली
कृष्ण कुमार शुक्ल नारद संवाद न्यूज
रामनगर बाराबंकी।उप जिला अधिकारी नागेंद्र पांडे की अध्यक्षता में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में तहसील रामनगर में कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक किया गया।साथ ही तहसील प्रांगण में मतदाता दिवस पर,सपथ भी अधिकारियों कर्मचारियों अधिवक्ताओं छात्र-छात्राओं को दिलाया गया।उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को भी एस डी एम ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।एस डी एम के नेतृत्व में जन जागरूकता रैली निकाली गई,रंगोली और स्लोगन के माध्यम से लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित किया गया।
वही यूनियन इंटर कॉलेज रामनगर बाराबंकी के प्रधानाचार्य डॉक्टर कमलेश सिंह के निर्देशानुसार गुरुवार को विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य दिनेश कुमार सिंह की अगुवाई में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगो को जागरूक किया गया। रैली में विद्यालय के समस्त छात्रों ने नारे लगाते हुवे कहा छोड़ो अपने सारे काम, ना भूलो करना मतदान, ऐसे नारे लगाकर भव्य रैली निकाली गई। यह रैली मतदाताओं को जागरुक करते हुए यूनियन इंटर कॉलेज रामनगर से प्रारंभ होकर तहसील रामनगर तक पहुंची वहां से एस डी एम के साथ में पुनः यूनियन इंटर कॉलेज के प्रांगण में आकर समाप्त हुई। उसके उपरांत यूनियन इंटर कॉलेज के शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को मतदाता दिवस पर मतदान करने के लिए 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। तमाम छात्राओं ने सुंदर रंगोली व बैनर से लोगों को प्रभावित किया।इस अवसर पर कोतवाल रत्नेश कुमार पांडे एस आई चंद्रहाश मिश्र अध्यापक प्रेमचंद्र, विनोद कुमार वर्मा, सुधा सिंह ,मनोज तिवारी सहित विद्यालय के तमाम छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक मौजूद रहे।