वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल नारद संवाद
रामनगर बाराबंकी।उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद द्वारा कोटेदारो की विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को रामनगर तहसील इकाई द्वारा नगर पंचायत कोटेदार मोहम्मद नशीर की राशन दुकान से कोटेदारों ने एकत्रित होकर जिला अध्यक्ष रीता वर्मा को बुके भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन जिला सह मीडिया प्रभारी मो. तौफीक ने किया। इसके पश्चात तहसील अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष कुमार व जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कोटेदारों ने हाथों में नारे लिखे तख्ती व ई पास मशीन लेकर कोटेदार एकता जिंदाबाद हड़ताल का नारा लगाया। वन नेशन वन कमिशन, चाहे जो मजबूरी हो मांग हमारी पूरी हो। राज कर्मचारी घोषित करो घोषित करो। जब तक कमीशन नहीं बढ़ेगा तब तक राशन नहीं बटेगाआदि नारे लगाते हुए नगर पंचायत का भ्रमण करते हुए तहसील रामनगर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी रामनगर नागेंद्र पांडे को सात सूत्रीय मांग पत्र दिया। जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकित वर्मा ने कहा जब तक सरकार द्वारा मांगे पूरी नहीं की जाती हैं कोटेदार राशन नहीं वितरित करेंगे।अनिश्चितकालीन धरना चलता रहेगा। कोटेदारों को गुजरात की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी कोटेदारों को बीस हजार मानदेय दिया जाए। गोवा, दिल्ली, हरियाणा सहित अन्य प्रदेशों की तरह उत्तर प्रदेश कोटेदारों को भी दो सौ रुपए प्रति कुंतल कमीशन दिया जाए। कोटेदारों को राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए कोटेदार व उनके परिवार के आश्रितों को 5 लाख तक निशुल्क चिकित्सीय सुविधा प्रदान की जाए। एमडीएम व आंगनबाड़ी का बकाया कमीशन दिलाया जाए। स्वयं सहायता समूह की दुकानो पर रोक लगाया जाए आदि मांगो का मांग पत्र उप जिला अधिकारी रामनगर को दिया।इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष राहुल जिला महासचिव संजय यादव ब्लॉक अध्यक्ष बंकी आशीष यादव कोटेदार अतुल जायसवाल तहसील अध्यक्ष केतकी देवी तहसील अध्यक्ष सिरौली गौसपुर गोपीचंद वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष रामनगर गजेंद्र सिंह सूरतगंज ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष निंदूरा अरविंद कुमार, नजमुल हसन दीपक कुमार अखिलेश कुमार अवधेश कुमार जानकी प्रसाद राम प्रकाश गौरी शंकर मिश्रा फूलचंद्र मिश्रा नाथू सिंह राकेश कुमार अजय इंदल कुमार रफीक सरोज देवी मोहम्मद फारूक रवि कुमार हरिओम मो. कलीम, रंजीत कुमार रवि चौहान चंद्रशेखर वर्मा विशाल राजेश कुमार तेज बहादुर शर्मा गुड्डू फेरीलाल सहित भारी संख्या में कोटेदार उपस्थित रहे।