ग्रामीण स्टेडियम वैसुआ में शुरू हुई दो दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता
एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल नारद संवाद न्यूज
बाराबंकी। नेहरू युवा केन्द्र संगठन ‘माई भारत’ युवा कार्यक्रम एवं खेल मन्त्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ ग्रामीण स्टेडियम (वैसुआ), टेरा कला, विकासखण्ड देवा में गुरुवार को किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ सुश्री नीरज गौतम सदस्या अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग उ.प्र. सरकार द्वारा 400 मीटर दौड़ के प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर किया गया। कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्य अतिथि का फूलमालाओं व बुके से ग्राम प्रधान व खिलाड़ियों ने स्वागत किया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि ने युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यापर्ण करके 400 मीटर दौड़ के प्रतिभागी खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चे और युवा देश का भविष्य है, ग्रामीण क्षेत्र के बेटे-बेटियां खेल प्रतियोगिताओं में प्रदेश और देश में परचम लहराये इसी उद्देश्य के तहत इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। सरकार गांवों के विकास के लिये संकल्पित है। युवाओं को आगे बढ़ाने के लिये उनकी प्रतिभाओं को निखारने के लिये सरकार द्वारा सभी प्रयास किये जा रहे है। महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिये स्वयं सहायता समूह सहित तमाम कल्याणकारी योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही है। उन्होंने ग्राम प्रधान और सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गांव में सभी जरूरी विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ कराया जाए। इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी सुषमा वर्मा, जिला सूचना अधिकारी आरती वर्मा, ग्राम प्रधान फूलकली, तुलसीराम चौहान, मा0 सदस्या के निजी सचिव उमाकान्त बाजपेई सहित खेल प्रतियोगिता के प्रतिभागी और ग्रामीण उपस्थित रहे।
5 ब्लाकों के खिलाडी प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग:
नेहरू युवा केन्द्र जिला युवा अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार देख रहे जनपद प्रभारी विकास कुमार सिंह व एपीओ नेहरू युवा केन्द्र और कार्यक्रम प्रभारी सुरजीत चौहान ने बताया कि इस दो दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर पर चयनित खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। जिसमें मसौली, बंकी, देवा, निन्दूरा और सिद्धौर आदि 5 ब्लॉकों के खिलाड़ियों के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। प्रतियोगिता में 400 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग, वॉलीवाल पुरूष वर्ग, कब्बडी महिला वर्ग, सिलो साइकिल रेस महिला वर्ग, बैडमिंटन व पुरुष वर्ग की कुश्ती आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं
24 साल बाद मिला आवासीय पट्टे का कब्जा:
गुरुवार को अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग उ.प्र. सरकार की सदस्यता सुश्री नीरज गौतम ने डाक बंगले में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में माननीया सदस्यता ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जरूरमंद अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों को आवासीय और कृषि भूमि के पट्टे दिये जायें। उन्होंने कहा कि विकास खंड देवा के कोडरी गांव में अशोक कुमार पुत्र सीताराम, सुरेश चन्द्र पुत्र छेदा, राजराम पुत्र हरीलाल और विनोद कुमार पुत्र केशन जिन्हें 11-04-2001 में आवासीय पट्टे मिले थे परंतु उन्हें अभी तक कब्जा नहीं मिल पाया है जिससे उनके मकान नहीं बन पा रहे है, इस मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों ने उक्त में आवासीय पट्टाधारकों/ परिजनों को आज ही भूमि की नपाई करवाकर कब्जा दिलाया।
जिला कारागार का किया निरीक्षण:
सुश्री नीरज गौतम मा. सदस्या अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग उ.प्र. सरकार ने गुरुवार को जेलर जितेंद्र प्रताप तिवारी के साथ जिला कारागार का निरीक्षण किया। उन्होंने कारागार में बंदियो से बातचीत की और सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के विषय में जानकारी ली। उन्होंने जिला कारागार में बैरक, गोशाला और अस्पताल का निरीक्षण किया। गोशाला में गायों और बछड़ों को बिस्कुट खिलाया। गोबर से खाद बनाने की विधि को देखा। महिला बैरक का निरीक्षण कर महिलाओं से बातचीत की, और उनकी समस्याओं को सुना और सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
कस्तूबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय देवा का किया निरीक्षण:
अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग उ.प्र. सरकार की सदस्यता नीरज गौतम ने गुरुवार को कस्तूबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय देवा का किया निरीक्षण। उन्होंने छात्राओं की उपस्थिति पंजिका को देखा, रसोईघर, आदि का निरीक्षण किया। पढ़ाई से सम्बंधित छात्राओं से बातचीत की। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय, खण्ड शिक्षा अधिकारी रामना रायण यादव आदि सहित वार्डन और सम्बंधित शिक्षिकाएं उपस्थित रही।