Naradsamvad

[post-views]

And The Weather Got Colder, Westerly Wind And Falling Temperature Increased The Chill. – Barabanki News


And the weather got colder, westerly wind and falling temperature increased the chill.

 मंगलवार को दिन भर नही निकली धूप तो शहर में कुछ इस तरह गर्म कपड़ों में घर से बाहर निकले लोग।

बाराबंकी। पछुआ हवा, गिरते तापमान और धूप न निकलने से साल का आखिरी दिन काफी ठिठुरन भरा रहा। सुबह से शाम तक सड़क से लेकर घर और दफ्तरों में इसका असर दिखाई दिया। लोग ऊनी कपड़ों, अलाव और हीटर के सहारे ठंड से बचने का प्रयास करते रहे। सार्वजनिक स्थानों पर दिन के समय अलाव की व्यवस्था न होने से राहगीरों, यात्रियों व कामगारों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Trending Videos

मंगलवार को लगातार तीसरे दिन भी धूप नहीं निकली। इस बीच सुबह से लेकर रात तक करीब आठ किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चली पछुआ हवा ठिठुरन बढ़ाती रही। शहर के पटेल तिराहे पर ड्यूटी करने वाले यातायात पुलिसकर्मियों, रिक्शा चालक व राहगीर खासा परेशान रहे। यहां रैन बसेरा में तो शाम को गैस हीटर जलता रहा, लेकिन कांशीराम कॉलोनी की ओर जाने वाले मार्ग के पास जलने वाला अलाव ठंडा पड़ा हुआ था। रेलवे और बस स्टैंड पर भी कोई इंतजाम न होने से यात्री ठंड से ठिठुरते नजर आए।

शहर में देवा रोड, नाका चौराहा, पटेल तिराहा, छाया चौराहा समेत विभिन्न जगहों में दुकानदार समेत अन्य लोग एकजुट होकर लकड़ी जलाकर तापते नजर आए। सड़कों पर चलने वाले राहगीर टोपी और स्कार्फ से ढके रहे। उधर, रामसनेहीघाट में सुबह 11 बजे चंद मिनटों के लिए हल्की धूप निकली, लेकिन इससे कोई राहत नहीं मिल सकी। सोमवार की अपेक्षा अधिकतम तापमान एक डिग्री लुढ़ककर 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान भी एक डिग्री लुढ़ककर आठ डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। एडीएम इंद्रसेन ने बताया कि बढ़ी ठंड को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाए जाने के निर्देश सभी एसडीएम और ईओ को दिए गए हैं।



Source link

Loading

अन्य खबरे

दुग्ध उत्पादों में बुलन्दशहर को नम्बर वन बनाने का लक्ष्य | डेयरी प्रोडक्ट्स में प्रोडक्ट्स की संख्या बढ़ाने का लक्ष्य: मांग मुख्यमंत्री से मिल्क प्रोडक्ट्स प्रोड्यूसर्स यूनियन के सदस्य, प्रोडक्ट्स को बढ़ाने की – बुलन्दशहर समाचार

काशी विश्वनाथ में नए साल के दूसरे दिन भक्तों की कतार, काशी आने वाले हजारों पर्यटक आज करेंगे बाबा के दर्शन, मंगला आरती पर अंदर जिग-जैग फूल | काशी विश्वनाथ में मराठा की लंबी लाइन: नए साल के पहले दिन 7.43 लाख भक्त मध्यरात्रि से लाइन में लगे – वाराणसी समाचार

श्रावस्ती में नकली नोट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, | श्रावस्ती में नकली नोट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़: सागरना मदरसे के मैनेजर, पांच बीवीयां, एक बीवी टीचर; यूट्यूब से नकली नोट बनाना – श्रावस्ती समाचार

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1008396
Total Visitors
error: Content is protected !!