Gopal Rai On Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमले और यमुना के प्रदूषण को लेकर आज पर्यावरण मंत्री गोपाल राय दे बीजेपी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के युवा मोर्च के नेता ने अरविंद केजरीवाल पर हमले की कोशिश की. इसे सभी ने देखा. ये सब बीजेपी सियासी बौखालाहाट का प्रतीक है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी हमला करवा रही है. बीजेपी गंदी राजनीति कर रही है. इस तरह से हमले से कोई डरने वाला नहीं है. आम आदमी पार्टी दिल्ली प्रभारी और मंत्री गोपाल राय ने कहा कि बीजेपी वायु प्रदूषण को लेकर नौंटकी कर रही है. दिल्ली में प्रदूषण के लिए बीजेपी खुद जिम्मेदार है.
Delhi Environment Minister Shri @AapKaGopalRai Addressing an Important Press Conference | LIVE https://t.co/y7LhHXW9QC
— AAP (@AamAadmiParty) October 26, 2024
वीरेंद्र सचदेवा की तबीयत बिगड़ने पर दी ये प्रतिक्रिया
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती होने पर उन्होंने कहा कि अहम सवाल यह है कि वो बीमार क्यों पड़े? फिर दिल्ली में वहीं नहीं, बहुत लोग बीमार हैं. बीजेपी प्रदूषण को लेकर नौंटकी कर रही है. बीजेपी वाले नौंटकी जापरी रखे हुए हैं.
‘यमुना का झाग यूपी में पैदा होता है’
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से गंदा पानी दिल्ली के कालिंदी कुंज में गिरता है. अभी यमुना में झाग क्यों बन रहा है? ये झाग बीजेपी वाले यूपी में पैदा करते हैं. पराली के प्रदूषण को कैसे कम किया जाए इस पर बैठक हुआ है.पटाखा लोगों के जिंदगी के लिए खतरा है. दिवाली आ रहा है. लोगों को चाहिए कि वे पटाख का इस्तेमाल न करें.
छठ पूजा पर बिहार-यूपी के यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे की है ये तैयारी, आप भी उठा सकते हैं इसका लाभ