{“_id”:”671c980f67783a3804081a7a”,”slug”:”up-neet-ug-2024-counselling-stray-vacancy-round-merit-list-released-choice-filling-begins-2024-10-26″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP NEET UG 2024: यूपी नीट यूजी स्ट्रे-वैकेंसी राउंड के लिए जारी हुई मेरिट सूची, चॉइस फिलिंग आज से शुरू”,”category”:{“title”:”Education”,”title_hn”:”शिक्षा”,”slug”:”education”}}
UP NEET UG 2024 Counselling: चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय, लखनऊ ने यूपी नीट यूजी स्ट्रे-वैकेंसी राउंड के लिए जारी मेरिट सूची जारी कर दी है। इसके लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 28 अक्तूबर तक स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए अपनी पसंद भर सकते हैं।
UP NEET UG 2024, यूपी नीट यूजी 2024
– फोटो : Amar Ujala Graphics
विस्तार
UP NEET UG 2024 Counselling: चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय, लखनऊ ने उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा स्नातक (UP NEET UG) काउंसलिंग 2024 की मेरिट सूची जारी कर दी है। इसके साथ ही, यूपी नीट यूजी 2024 की स्ट्रे वैकेंसी चॉइस फिलिंग भी शुरू हो गई है। इच्छुक और पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाकर स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए अपनी पसंद भर सकते हैं।
स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि 28 अक्तूबर है। जिन उम्मीदवारों को यूपी नीट यूजी स्ट्रे वैकेंसी राउंड मेरिट लिस्ट 2024 में शॉर्टलिस्ट किया गया है, वे चॉइस फिलिंग और लॉकिंग प्रक्रिया के लिए पात्र हैं। चॉइस फिलिंग प्रक्रिया के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को 25 अक्तूबर तक सुरक्षा जमा राशि का भुगतान करना आवश्यक था।