{“_id”:”6719ecc6a35768005008ed1a”,”slug”:”fire-broke-out-in-the-electric-board-of-the-district-hospital-due-to-short-circuit-in-pilibhit-2024-10-24″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Pilibhit News: जिला अस्पताल में बिजली के बोर्ड में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मची अफरातफरी, बंद कराई ओपीडी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पीलीभीत के जिला अस्पताल में बृहस्पतिवार सुबह बड़ा हादसा होने से बच गया। सर्जरी ओपीडी के बाहर बिजली के पैनल बोर्ड में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।
इसी बोर्ड में लगी थी आग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पीलीभीत के जिला अस्पताल में बृहस्पतिवार को शॉर्ट सर्किट होने की वजह से बिजली के पैनल बोर्ड में आग लग गई। जिससे अस्पताल परिसर में खलबली मच गई। आननफानन ओपीडी को बंद कराया गया। बिजली आपूर्ति बंद कराई गई। स्टाफ ने अग्निशामक यंत्र की मदद से आग पर काबू पाया गया।
धमाकों के साथ निकलीं लपटें
बृहस्पतिवार को सुबह करीब 10:00 बजे जिला अस्पताल के कमरा नंबर सात में सर्जरी ओपीडी चल रही थी। कमरे के गेट के बाहर गैलरी में बिजली का पैनल बोर्ड लगा हुआ है। इसी में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया। धमाकों के साथ बोर्ड से लपटें निकलने लगीं। इससे ओपीडी में कतार में लगे मरीज भागने लगे।
यह भी पढ़ें- हादसे में दो महिलाओं की मौत: स्कूटी से घर जा रही थीं दोनों… रोडवेज बस ने कुचला; मंजर देख सहम गए लोग