Naradsamvad

पागल सियार ने चार लोगों पर किया जानलेवा हमला

कृष्ण कुमार शुक्ल /राघवेन्द्र मिश्रा
रामनगर बाराबंकी।पागल सियार ने खेत में कार्य कर रहे चार किसानों पर जानलेवा हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने लोगों की जान बचाई और पागल सियार को पीट-पीट कर मार डाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर भिजवाया।

 

चिकित्सकों ने जहां पर दो महिलाओं की हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। प्राप्त विवरण के अनुसार गुरुवार को बरुआ नरेंद्रपुर निवासी बाबादीन गांव के बाहर खेत में धान काट रहे थे तभीपागल सियार ने जानलेवा हमला कर दिया चीख पुकार के बाद ग्रामीणों को आता देख सियार राजापुरवा की ओर भाग निकला वहां पर खेत में कार्य कर रही राजकुमारी जुगरा और सूरज को सियार नें लहूलुहान कर दिया हिम्मत जुटाते हुए जुगरा ने धान काटने वाली हसिया से जंगली जानवर पर कई बार ताबड़तोड़ वार किया और सियार घायल होकर गिर गया।मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे पीट-पीट कर मार डाला। सूचना पर पहुंची पीआरबी 112 सभी घायलों को स्थानीय सीएससी लेकर आई जहां पर जुगरा और राजकुमार की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल भेज दिया।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

743535
Total Visitors
error: Content is protected !!