कृष्ण कुमार शुक्ल/राघवेन्द्र मिश्रा
बाराबंकी।नाथ कुटी लोधेश्वर धाम महादेवा तहसील रामनगर पोस्ट लौधोरा जिला बाराबंकी के महंत श्री श्री 1008 बाबा रामनाथ जी महाराज शमशान कामाख्या उपासक ने आज अपने लेटर पैड से माननीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा खाद एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश को श्री नाथ कुटी लोधेश्वर धाम के महंत बाबा रामनाथ जी महाराज ने पत्र लिखकर प्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेवा गोरखनाथ कुटी श्मशान घाट संख्या 402 के सौंदरीकरण निर्माण कराए जाने हेतु शमशान भूमि पर बाउंड्री वॉल,इंटरलॉकिंग ,बैठने के लिए सीट पानी पीने के लिए आरो हैंडपंप आदि की व्यवस्था कराए जाने के लिए मंत्री को अपना पत्र भेज दिया है। नाथ कुटी के महंत रामनाथ जी महाराज ने बताया राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा का आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने मेरी शमशान की नाप कराई, अब एक और एहसान कर दें हमारी शमशान घाट व हमारी नाथ कुटी का सौंदरीकरण बजट पास करके कर दें जिससे भू माफिया हमारी कुटी व शमशान घाट पर कब्जा न कर सके। श्मशान घाट के चारों तरफ दीवाल बना दी जाए।लोधेश्वर महादेव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा कॉरिडोर बनाया जा रहा है उसी के तहत हमारी नाथ कुटी वा शमशान घाट का सौंदरीकरण कर दिया जाए तो अति उत्तम होगा।