रिपोर्ट-राघवेन्द्र मिश्रा/के के शुक्ला(एडिटर)
बाराबंकी। बिना फिटनेस व ड्राइविंग लाइसेन्स के अपंजीकृत ई-रिक्शा व आटो के विरुद्ध परिवहन विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत शनिवार को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन अंकिता शुक्ला एंव यात्री/मालकर अधिकारी रवि चन्द्र त्यागी की टीम ने बाराबंकी-फतेहपुर-कुर्सी मार्ग पर बिना ड्राइविंग लाइसेंस, बिना रजिस्ट्रेशन के 10 ई-रिक्शा को थाना कुर्सी में बंद किया। अभियान की जानकारी लेने पर एआरटीओ शुक्ला ने बताया कि शनिवार को चेकिंग के दौरान बिना ड्राइविंग लाइसेंस व बिना फिटनेस के संचालित 10 ई-रिक्शा को थाना कुर्सी में निरुद्ध किया गया। इसके साथ ही 7 ओवरलोड वाहनो को भी सीज किया गया।