{“_id”:”6715e8a7db97c9eeb1045075″,”slug”:”sisamau-by-election-bjp-will-make-a-brahmin-the-proposer-non-brahmin-candidate-also-under-consideration-2024-10-21″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”सीसामऊ उप चुनाव: ब्राह्मण को प्रस्तावक बनाएगी भाजपा, गैर ब्राह्मण प्रत्याशी पर भी विचार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: शिखा पांडेय Updated Mon, 21 Oct 2024 11:14 AM IST विज्ञापन
Kanpur News: सीसामऊ उप चुनाव में प्रस्तावक बनाने के लिए अचानक आई खबर से मंथन शुरू हुआ। दावेदारों में रोचना विश्नोई व अजय कपूर का नाम भी सामने आया। नीतू सिंह, सुरेश अवस्थी पहले से सूची में शामिल हैं।
उपचुनाव – फोटो : सोशल मीडिया
Trending Videos
विस्तार
सीसामऊ उप चुनाव को लेकर भाजपा में अभी भी उठापटक जारी है। चर्चा है कि 23 अक्तूबर तक प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी। यानि नामांकन की आखिरी तारीख से मात्र एक दिन पहले। इस बीच रविवार की शाम अचानक से एक खबर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से आई कि पार्टी के किसी प्रतिष्ठित ब्राह्मण परिवार के प्रमुख को उप चुनाव में होने वाले प्रत्याशी का प्रस्तावक बनाने की तैयारी कर रही है। इसे पार्टी का मानक तो नहीं माना जा सकता है लेकिन तभी से कयास लगाया जाने लगा हैं कि यदि ब्राह्मण नेता को प्रस्तावक बनाया जा रहा है तो इसका मतलब भाजपा किसी दूसरी बिरादरी के चेहरे को चुनाव मैदान में उतार सकती है, जिससे जातीय संतुलन बना रहे। विज्ञापन
Trending Videos
पिछले 24 घंटे के अंतराल में भाजपा के प्रत्याशियों की सूची में जो नाम चर्चा में हैं, उसमें एमएलसी सलिल विश्नोई की पत्नी रोचना विश्नोई व कांग्रेस से भाजपा में आए अजय कपूर शामिल हैं। जबकि नीतू सिंह, सुरेश अवस्थी का नाम पहले से ही दावेदारों में चल रहा है। पहले सलिल विश्नोई भी दावेदारों में शामिल थे लेकिन नए समीकरण को देखते हुए उनकी पत्नी के नाम की चर्चा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन