Naradsamvad

ट्रैक्टर का पहिया टूटा मजदूर की मौत तीन अन्य घायल

 

रिपोर्ट/वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल नारद संवाद न्यूज

रामनगर बाराबंकी: थाना रामनगर अंतर्गत टाटा ब्रिक फील्ड से ईंट लेकर जा रहे मजदूर की ट्रैक्टर के नीचे दब जाने से दर्दनाक मौत हो गई। बता दें ट्रैक्टर का पहिया टूट जाने से ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर एक खेत में जाकर पलट गई जिससे उस ट्रैक्टर ट्राली पर सवार एक मजदूर शिवम उर्फ भोंदू की दर्दनाक मौत हो गई, तथा ड्राइवर सहित तीन अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए। लोगों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची रामनगर पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुंचाया। प्राप्त जानकी जानकारी मुताबिक टाटा ब्रिक फील्ड से ईट लादकर मजदूर अहाता गांव गए थे। सभी मजदूर ईट उतार कर वापस आते समय रात में करीब 8:00 बजे करसा कला बुढ़वा बाबा मंदिर के पास ट्रैक्टर का पहिया टूट गया जिससे अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली पास के ही खेत में जाकर पलट गई और एक मजदूर शिवम पुत्र राजेंद्र निवासी सिरौली कला की दर्दनाक मौत हो गई।ड्राइवर समेत तीन अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए जिनका इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है। महादेवा चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया मृतक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

420799
Total Visitors
error: Content is protected !!