रिपोर्ट/वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल नारद संवाद न्यूज
रामनगर बाराबंकी।यूनियन इंटर कॉलेज रामनगर के प्रांगण में रविवार को 66वीं माध्यमिक विद्यालयों की मंडलीय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का रंगारंग तीसरे दिन समापन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा एवं सांसद उपेंद्र सिंह रावत व अमर उजाला ब्यूरो चीफ के पी तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि रामनगर ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी रहे।राज्यमंत्री ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर फूल चढ़ाकर माल्यार्पण किया। राज्यमंत्री का स्वागत संरक्षक अध्यक्ष जिला विद्यालय बाराबंकी निरीक्षक ओपी त्रिपाठी एवं यूनियन इंटर कॉलेज रामनगर के प्रधानाचार्य डॉक्टर कमलेश सिंह ने अंग वस्त्र मोमेंटो भेंट कर किया।66वीं मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन पांच जनपदों में से प्रथम स्थान सुल्तानपुर,द्वितीय अमेठी,तृतीय अंबेडकर नगर, चतुर्थ स्थान बाराबंकी,एवं पंचम स्थान अयोध्या का रहा जो ऑल ओवर चैंपियन रहे।कार्यक्रम की शुरुआत मेरे चौखट पर चलकर चारों धाम आए हैं बजाओ ढोल स्वागत मेरे घर राम आए है, स्वागत गीत गाकर यू. ई. कालेज की छात्राओं ने गीत प्रस्तुत किया।
यूनियन इंटर कॉलेज रामनगर के प्रबंधक एसडीएम नागेंद्र पांडे ने सभी विजई खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और उन्होंने कर्म को महान बताया।सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने बताया मोदी सरकार खेलो इंडिया पर जोर दे रही है ग्रामीण क्षेत्र से प्रतिभा निकल कर सामने आ रही है। यह सिर्फ भाजपा सरकार में ही संभव हुआ है।पार्लियामेंट में मैंने अपनी बात रखी थी कि ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रतिभा पाई जाती है। ग्रामीण स्तर से निकालकर राष्ट्रीय स्तर पर आने का मौका उन ग्रामीणों को जरूर मिलना चाहिए।आगे कहा रामनगर के तराई क्षेत्र में घाघरा नदी पड़ती है इस क्षेत्र में जब बाढ़ आती है तो चारों तरफ पानी भर जाता है इस क्षेत्र में कई तैराक मिलेंगे। इसलिए तैराकी की प्रतियोगित पर बल दिया संसद भवन में। खाद्य रशद राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने भाषण देते हुए सर्वप्रथम भारत माता की जय व लोधेश्वर की पावन भूमि शब्द से अपने भाषण की शुरुआत की।उन्होंने कहा आज का दिन ऐतिहासिक दिन है।सभी खिलाड़ियों को मेरी तरफ से हार्दिक बधाई आप सभी अपने जनपद राज्य राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा खेल खेल कर नाम रोशन करें।आज हिंदुस्तान दुनिया की सारी ऊंचाई प्राप्त कर रहा है 200 से अधिक खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीता है। प्रतियोगिता में खेल कूद कर जीत हासिल करने वाले व्यक्तिगत चैंपियनशिप सीनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान अंकित सुल्तानपुर द्वितीय प्रदीप कुमार शर्मा अमेठी जूनियर बालक वर्ग में प्रथम उदित नारायण सुल्तानपुर सब जूनियर बालक वर्ग में प्रथम चिरंजीवी बाराबंकी द्वितीय सुजीत निषाद सुल्तानपुर सीनियर बालक वर्ग में प्रथम साक्षी सिंह सुल्तानपुर द्वितीय आकांक्षा सुल्तानपुर तृतीय अंजली सिंह बाराबंकी जूनियर बालिका वर्ग में प्रथम प्रिया यादव अमेठी सब जूनियर बालिका वर्ग में प्रथम अंजलि अंबेडकर नगर द्वितीय आयुषी सुल्तानपुर रही। प्रतियोगिता समापन पर यूनियन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने अपने कॉलेज के सभी शिक्षकों को अच्छी मॉनिटरिंग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और सभी कॉलेज परिवार को उपहार भेंट कर संयुक्त रूप से ट्रॉफी के साथ ग्रुप में फोटो खिंचवाई। इस अवसर पर मंडलीय क्रीड़ा सचिव धर्मेंद्र प्रताप सिंह, राष्ट्रीय चयनकर्ता विनोद कुमार सिंह, संयुक्त सचिव अभिषेक सिंह अयोध्या, सुल्तानपुर क्रीड़ा सचिव दिलीप सिंह,अंबेडकर नगर अजीत सिंह, बाराबंकी सचिव अनंत कुमार अस्थाना,शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र कुमार पांडे, सदानंद वर्मा, सुशील सिंह, भूपेंद्र सिंह ,प्रदीप सिंह , संध्या,अंजू रानी, तौहीद खान, दिनेश कुमार सिंह ,अनमोल तिवारी, सुनील कुमार त्रिवेदी, शिवेश चंद्र मिश्रा, रूपेश सिंह,वही सुरक्षा व्यवस्था में थाना प्रभारी रत्नेश पांडे ,उपनिरीक्षक श्रीनाथ मिश्रा सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।