नारद संवाद न्यूज कृष्ण कुमार शुक्ल रामनगर बाराबंकी। नवमी के दिन तहसील रामनगर के नवागत उप जिला अधिकारी नागेंद्र पांडे ने चौकाघाट के सरयू नदी के घाघरा घाट पहुंचकर विसर्जन स्थल का जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम ने संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश देते हुवे बताया कि दशमी के दिन मंगलवार को शासन के द्वारा निर्देश मिले हुए हैं की मूर्ति विसर्जन स्थल के लिए एक अलग सा तालाब बनाया जाए उसी में पंपिंग सेट से पानी डालकर प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाए जिससे प्रदूषण नदी में न फैलने पाए।बता दें वही सरयू नदी में भी विसर्जन करने के लिए पांच नाव लगाई गई है।गोताखोर लगाए गए हैं।टेंट की व्यवस्था की गई है लाइट की व्यवस्था की गई है जेसीबी के माध्यम से रास्ते को विसर्जन करने के लिए मिट्टी से बराबर किया गया है। बोरिया लगाई गई जिससे विसर्जन स्थल पर किसी प्रकार की कोई असुविधा न उत्पन्न हो। इस अवसर पर सीओ हर्षित चौहान थाना प्रभारी रत्नेश पांडे लेखपाल नूर मोहम्मद आरक्षी सुजीत कुमार पुनीत कुमार संदीप यादव मौजूद रहे।