Naradsamvad

ग्रामीण विकास मंत्रालय  की तीन सदस्यीय टीम ने दो ग्राम पंचायतों किन्हौली मलौली में मनरेगा विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया

 

रिपोर्ट/वाइस एडिटर के के शुक्ल नारद संवाद
रामनगर बाराबंकी।रामनगर विकास खंड अंतर्गत आज ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की तीन सदस्यीय टीम ने ब्लॉक की दो ग्राम पंचायतों किन्हौली और मलौली में मनरेगा योजना के द्वारा कराए गए विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।भारत सरकार विकास ग्रामीण मंत्रालय की टीम का खंड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी ने लोधेश्वर की प्रतिमा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सभी का स्वागत सम्मान किया।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की तीन सदस्यीय टीम में शामिल निदेशक धर्मवीर झा, प्रोग्राम ऑफिसर किरण चरण पाढ़ी, एवं किरण पी माली मंगलवार को रामनगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत किन्हौली पहुंचे यहां उन्होंने मनरेगा योजना के तहत कराए गए विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए बनवाए गए स्व मुरलीधर ओझा अमृत सरोवर का स्थल निरीक्षण किया इसके अलावा विद्यालय के कायाकल्प एवं आजादी की अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर बनवाए गए सिलाफलक को भी देखा।इस दौरान अमृत वाटिका में सभी अफसरों ने वृक्षारोपण भी किया।ग्राम प्रधान उषा सिंह ने टीम के सदस्यों को कराए गए कार्यों मानचित्र सौंपा।इसके बाद टीम सीधे ग्राम पंचायत मलौली पहुंची विकास कार्यों के निरीक्षण के उपरांत पंचायत भवन में चौपाल लगाकर मनरेगा योजना के द्वारा कराए गए विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन किया। चौपाल में उपस्थित मनरेगा जॉब कार्ड धारक मजदूरों से किए गए कार्यों मिलने वाली मजदूरी आदि के बारे में जानकारी ली।जॉब कार्ड देखे और तमाम अभिलेखों की जांच पड़ताल की। मनरेगा मेठ से एम एम एस ,आदि के बारे में पूछताछ की।मनरेगा जॉब कार्ड धारक मज़दूरों एवं अन्य ग्रामीणों बैंकों के कर्मचारियों की शिकायतें करते हुए बताया कि बैंकों में केवाईसी नहीं की जाती है हम लोगों को बार-बार दौड़ाया जाता है। जिस पर टीम के सदस्यों ने अपने स्टाफ से बैंक का नाम नोट करने को कहा साथ ही बीसी सखी की क्या भूमिका है इस पर भी जानकारी ली। टीम के अधिकारियों ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मेरी माटी मेरा देश का कार्यक्रम हुआ इसके बारे में भी पूछताछ की।तमाम ग्रामीणों ने आवास दिलाए जाने की मांग की। तीन सदस्य टीम के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त मनरेगा प्रकोष्ठ दिनेश कुमार यादव उपायुक्त श्रम रोजगार बृजेश कुमार त्रिपाठी खंड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी ए डी ओ पंचायत राम आसरे आई एस बी जयराम वाल्मीकि, अवर अभियंता प्रमोद कुमार गौतम, ग्राम प्रधान किन्हौली उषा सिंह ग्राम प्रधान मलौली महेंद्र नाथ गुप्ता ग्राम पंचायत अधिकारी ऋषभ पांडे सचिव निखिल कनौजिया सचिव अखिलेश दुबे सहित पूरे ब्लॉक के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

424511
Total Visitors
error: Content is protected !!