Naradsamvad

पंद्रह अगस्त को बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस

 

         

एसडीएम अनुराग सिंह ने तहसील में स्वतंत्रता दिवस मनाया

        रिपोर्ट/स्वतंत्र पत्रकार कृष्ण कुमार शुक्ल

रामनगर/बाराबंकी। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर तहसील रामनगर परिसर में तहसील मुख्य गेट के सामने उप जिला अधिकारी अनुराग सिंह ने 77वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कर राजस्व कर्मियों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया और राष्ट्रगान पढ़कर भारत माता की जय भारत माता की जय के नारे लगाए गए उसके उपरांत एसडीएम ने सभी राजस्व कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शपथ दिलाई। उसके उपरांत एसडीएम अनुराग सिंह ने रेंजर सुबोध शुक्ल के द्वारा निश्चित स्थान पर एक पीपल का पौध रोपण भी किया।तत्पश्चात श्री सिंह तहसील जनसभागार में तहसीलदार कविता ठाकुर व अन्य राजस्व कर्मियों के साथ स्वतंत्रता दिवस पर बैठक कर एक दूसरे को राष्ट्रीय पर्व की बधाई दी।

*नगर पंचायत रामनगर अध्यक्ष राम शरण पाठक ने किया ध्वजारोहण*

पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत रामनगर के टाउन कार्यालय में शासन के समयानुसार 15 अगस्त 2023 दिन मंगलवार को नगर अध्यक्ष रामशरण पाठक ने सभी सभासदों व टाउन के अधिकारी कर्मचारियों व नगर वासियों के साथ आज ध्वजारोहण कर झंडा फहराया। और उसके उपरांत श्री पाठक ने ताजा रोहन में आए हुए सैकड़ों लोगों को हाथ उठाकर स्वतंत्रता दिवस पर शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर सभासद अवनीश मिश्रा ,केडी खान ,मनोज शुक्ला बल्लू बाबा ,पवन ओझा ,बंटी ओझा, अशोक सिंह ,कमलेश पांडे, समाजसेवी रविकांत पांडे, दयाशंकर तिवारी, सत्यदेव शुक्ला ,सहित सैकड़ों लोग ध्वजारोहण में उपस्थित रहे।
बता दे चेयरमैन रामशरण पाठक ने नगर चुनाव जीते हारे प्रत्याशियों को भी स्वतंत्रता दिवस पर आमंत्रण भेजा था जिसमें कई लोगो ने पहुंचकर अपनी उपस्थिति भी दर्ज की।

पीजी कॉलेज रामनगर में प्राचार्य ने किया ध्वजारोहण:

पीजी कॉलेज रामनगर महाविद्यालय परिसर में 15 अगस्त दिन मंगलवार को प्राचार्य प्रोफेसर डॉ कौशलेंद्र विक्रम मिश्र के द्वारा गणतंत्र दिवस के पावन पर्व समयानुसार 10:15 पर ध्वजारोहण कर तिरंगा फहराया गया।  जिसमें महाविद्यालय के तमाम छात्र एवं छात्राएं भी उपस्थित रहे। और प्राचार्य ने महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं व सभी अध्यापकों को स्वतंत्रता दिवस पर शपथ भी दिलाई।इस पावन अवसर पर नगर पंचायत रामनगर के चेयरमैन रामशरण पाठक ने कालेज प्रांगण पहुंचकर प्राचार्य कौशलेंद्र विक्रम मिश्र को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
इस अवसर पर पीजी कॉलेज के मुख्य नियंता प्रोफेसर सुनीत कुमार सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर संजय तिवारी, प्रोफेसर एच के मिश्रा ,डॉ मनोज कुमार सिंह ,डॉक्टर सुरेश सिंह ,डॉक्टर के पी सिंह ,डॉ ओमकार, डॉ सरोज कुमारी ,डॉ आलोक राय पप्पू यादव सहित महाविद्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

विकासखंड रामनगर में ब्लॉक प्रमुख व खंड विकास अधिकारी ने  ध्वजारोहण कर मनाया स्वतंत्रता दिवस:

जनपद बाराबंकी के विकासखंड रामनगर में समयानुसार स्वतंत्रता दिवस पर ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी व खंड विकास अधिकारी अमित कुमार त्रिपाठी ने सभी ब्लॉक के अधिकारी कर्मचारियों के साथ ब्लॉक कार्यालय के सामने ध्वजारोहण किया, जिसमें सभी पंचायत सचिव व ब्लॉक कर्मी उपस्थित रहे।

रामनगर बस स्टेशन  किया गया ध्वजारोहण:
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर कमलेश कुमार शुक्ला बुढ़वल बस स्टेशन प्रभारी की अध्यक्षता में आज बस स्टेशन परिसर के सामने ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान बुढ़वल अनिल सिंह मौजूद रहे।वही रोडवेज कर्मचारी भी ध्वजारोहण में उपस्थित होकर राष्ट्रगान कर 77वां गणतंत्र दिवस मना कर एक दूसरे का लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया।

विकासखंड रामनगर के ग्राम सभाओं के पंचायत घर में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस:

इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस में सरकार के द्वारा अपनी माटी अपना देश व हर घर झंडा हर घर तिरंगा का खूब शासन प्रशासन के द्वारा प्रचार प्रसार कराया गया जिसके तहत सभी ग्राम सभाओं में ग्राम वासियों के घरों की छतों पर झंडा फहराया दिखा लोगों में हर्ष और जोश था बड़े हर्ष और उल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
ग्राम पंचायत लोहटी जई के पंचायत घर में तमाम ग्राम वासियों की उपस्थिति में आज स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया गया जिसमें वहां पर उपस्थित ग्राम वासियों ने एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर ग्राम रोजगार सेवक अमित कुमार ,पंचायत सहायक नगमा बानो, प्रधान प्रतिनिधि मनोज कुमार त्रिवेदी ,राधेश्याम बाजपेई रामनाथ यादव कमल कुमार उपस्थित रहे।
वही कस्बा गणेशपुर के समाज शिक्षा केंद्र के रामलीला मैदान में ग्राम प्रधान गणेशपुर अशोक कुमार गुप्ता व प्रधान प्रतिनिधि प्रवीण कुमार अवस्थी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया जिसमें तमाम लोग ध्वजारोहण में शामिल हुए। पंचायत घर गणेशपुर में खंड विकास अधिकारी अमित कुमार त्रिपाठी ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी भाजपा जिला अध्यक्ष शशांक कुशुमेश मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह ने पहुंचकर अपनी माटी अपना देश के तहत हर घर तिरंगा का प्रचार प्रसार कर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी, और पंचायत घर में पौधरोपण भी किया गया।थाना प्रभारी रामनगर सुरेश सिंह पांडे सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे।इस अवसर पर मोनू सिंह सचिन सिंह सोनू शुक्ला सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।इसी क्रम में मीतपुर ग्राम सभा में ग्राम प्रधान राम सिंह रावत व पंचायत सहायक साक्षी की उपस्थिति में झंडा फहराया गया जिसमें तमाम ग्रामवासी शामिल रहे।

यूनियन इंटर कॉलेज रामनगर में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

प्रधानाचार्य कमलेश सिंह की अगुवाई में तमाम छात्र एवं छात्राएं कालेज के प्रांगण में उपस्थित होकर बड़े हर्ष और उल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व मनाया।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

217535
Total Visitors
error: Content is protected !!