ट्रैक्टर यात्रा निकालकर एसडीएम अनुराग सिंह को ज्ञापन दिया
रिपोर्ट/वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनगर बाराबंकी भारतीय किसान यूनियन ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर ट्रैक्टर यात्रा निकाली और तहसील पहुंचकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी रामनगर को सौंपा।
मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने सरकार के द्वारा की गई घोषणा के मुताबिक किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दिलाये जाने , निजी नलकूपों से लगवाए जा रहे मीटर की प्रक्रिया को तत्काल रोकने तथा नलकूप कनेक्शन लेने पर पूर्व की भांति 300 मीटर केबल लाइन किसानों को दिलाए जाने, गन्ने का मूल्य बढ़ाकर 500 प्रति कुंतल किए जाने, प्रदेश की कई चीनी मिलों पर किसानों को बकाया करोड़ों रुपए दिलाये जाने, प्रदेश की सबसे गांव समस्या आवारा पशुओं की है से छुटकारा दिलाने के लिए ग्राम पंचायतों में पड़ी परती की जमीनों पर गौशालाओं का निर्माण कराये जाने,एम एसपी कानून बनाए जाने अमलीजामा पहनाए जाने किसानों को उचित मूल्य दिलाने के लिए स्वामीनाथन की रिपोर्ट के फार्मूले को लागू की जाने, एनजीटी के नियमों में ढील दिए जाने, कृषि में उपयोग आने वाले यंत्रों साधनों की खरीद में जीएसटी पर छूट दिए जाने, फसलों की बुवाई के उर्वरक केंद्रों पर उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए जिससे किसानों को इधर-उधर भटकना न पड़े। लखीमपुर की घटना दोषियों को सजा दिलाने मंत्री को बर्खास्त किये जाने किसानों के मुकदमों को समय सीमा के अंदर कराए जाने। प्रदेश में सूखा व बाढ़ की चपेट में आए जनपदों का सर्वे कराकर किसानों को फसल नुकसान का शीघ्र मुआवजा दिए जाने की मांग की। ट्रैक्टर रैली की अगुवाई करने एवं ज्ञापन सौंपने वालों में तहसील अध्यक्ष शारदा बक्स वर्मा जिला पंचायत सदस्य ललित वर्मा पप्पू सहित भारी संख्या में किसान शामिल थे।