मैनपुरी18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मैनपुरी में दो पक्षों के बीच मारपीट।
मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र के रामनगर गढ़िया गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सामने आया है।
रवि शाक्य ने पुलिस को बताया कि वह दोपहर 4 बजे अपने घर के सामने बैठे थे। इस दौरान पप्पू, आकाश, विजय और कामिनी गालियां दे रहे थे। जब रवि और उनके परिजनों ने उन्हें रोका तो आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

दूसरे पक्ष की कामिनी देवी ने बताया कि उनके पति बाजार जा रहे थे। बेटी उन्हें पैसे दे रही थी। इसी दौरान कल्लू ने विवाद शुरू किया। फिर पप्पू और उसकी बहू भी आ गए और मारपीट शुरू कर दी।
थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की गई। रवि और उनके परिजनों के साथ मारपीट की पुष्टि हुई है। पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।