हाईस्कूल में आगरा अव्वल, चंदौली और सोनभद्र सबसे फिसड्डी रहे
.
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित हो गए । इसमें पासिंग रेट के मामले में 12वीं में (92.65%) अमेठी और 10वीं में आगरा (94.99) सबसे आगे रहा। वहीं सोनभद्र और चंदौली सबसे फिसड्डी साबित हुए।
सबसे पहले यदि 10वीं कक्षा की बात की जाए तो बस्ती दूसरे नंबर पर रहा। यहां पासिंग रेट 94.67% है। तीसरे नंबर पर मथुरा (94.60%), चौथे नंबर पर कानपुर नगर (94.35%) व पांचवें नंबर पर भदोही जनपद जहां की पासिंग रेट 94.13% है। प्रयागराज पासिंग रेट के मामले में सातवें नंबर पर रहा। यहां की पासिंग रेट 93.99% है।
12वीं के प्रयागराज में सबसे ज्यादा परीक्षार्थी
प्रयागराज जनपद में 12वीं के सबसे ज्यादा छात्र शामिल हुए। प्रयागराज में 1.67 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी रहे। यहां की पासिंग रेट 37वें पायदान पर रहा। यहां 82.43% परीक्षार्थी पास हुए। दूसरे नंबर पर अमरोहा जहां की पासिंग रेट 90.55% है। तीसरे नंबर पर वाराणसी 89%, चौथे नंबर पर बस्ती 89.29% और पांचवें नंबर पर फतेहपुर रहा जहां की पासिंग रेट 89.02% रही है।