बदायूं4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

द्रोपदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र नमन पाठक ने 94.33% अंकों के साथ जिले में पहला स्थान प्राप्त किया।
बदायूं जिले का हाईस्कूल परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिले का कुल परिणाम 89.94% रहा। द्रोपदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र नमन पाठक ने 94.33% अंकों के साथ जिले में पहला स्थान प्राप्त किया। नमन ने कुल 600 अंकों में से 566 अंक हासिल किए।
शिवदेवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा स्वाति राजपूत ने 563 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया। एसकेएस अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, उझानी के छात्र सिद्धांत दुबे ने 93.33% अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस परीक्षा में जिले से कुल 33,154 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिनमें 19,299 छात्र और 13,855 छात्राएं थीं।

टॉप-10 में शामिल छात्र-छात्राएं
- नैना श्रीवास्तव, राजाराम गर्ल्स इंटर कॉलेज – 93.17%
- राबिया, एसबी इंटर कॉलेज – 92.33%
- हिमानी सिंह, एमएल इंटर कॉलेज – 92.33%
- अंशिका सक्सेना, राजकीय इंटर कॉलेज – 92.00%
- अमन अग्रवाल, अयोध्या प्रसाद इंटर कॉलेज – 91.67%
- देव स्नेहा, माधवराव इंटर कॉलेज – 91.33%
- आयुष पाल, श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर – 91.33%
