Naradsamvad

[post-views]

जालौन जिला के कांवरिया प्रशांत तिवारी ने 26 लोगों के साथ लोधेश्वर महादेव का किया जलाभिषेक

 

एडिटर के के शुक्ल नारद संवाद न्यूज़ एजेंसी बाराबंकी

रामनगर बाराबंकी। पौराणिक तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेव धाम के फाल्गुनी मेला के नवें दिवस पर कानपुर, उन्नाव, जालौन, औरैया, लखनऊ ,हरदोई , कानपुर देहात बाराबंकी सहित कई जनपदों से पैदल ही कावड़ लेकर लोधेश्वर धाम मंदिर कांवरियाश्रद्धालु हर हर महादेव के जय घोष लगाते हुए चले आ रहे हैं। पांव में छाले पड़ गए हैं उसका दर्द भी उनको महसूस नहीं हो रहा और लगातार हर हर महादेव बम बम भोलेनाथ करते हुए चले आ रहे हैं।महंत जगदीश रावत की मौजूदगी में जिला जालौन ग्राम मदारीपुर से करीब 26 लोग आए हैं जिसमें प्रशांत तिवारी, बंटी ,अभी दीक्षित ,प्रभांशु त्रिपाठी,सोनू दीक्षित, राजा भैया दीक्षित, आलू आकाश मोहित संदीप रामजी,गजेन्द्र, छोटू सहित आदि लोग। पैदल कांवड़ लेकर लोधेश्वरधाम तीन दिन में आए हैं, महंत जगदीश ने 22 वीं कांवड़ लोधेश्वर महादेव मंदिर के त्रिशूल पर लगाकर चढ़ाई है।

कांवरिया प्रशांत तिवारी का कहना है कि कावड़ यात्रा करते समय रास्ते में जो दर्द और पीड़ा बहुत होती हैं लेकिन इसको हम लोग महादेव का प्रसाद और आशीर्वाद समझ कर ग्रहण करते है और जो महादेव हमे दर्द देते हैं वह हमें बहुत मीठा लगता है। और लोधेश्वर धाम आपके दिल को सुकून मिलता है।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1780804
Total Visitors
error: Content is protected !!