अमेठी पुलिस ने स्मैक तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। मुसाफिरखाना और मोहंगनज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पकड़े गए इन तस्करों से कुल 225 ग्राम स्मैक बरामद की गई है, जिसकी कीमत लगभग 23 लाख रुपए आंकी गई ह
.
मुसाफिरखाना थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान जमुवारी गांव के समीर को पकड़ा, जिसके पास से 120 ग्राम स्मैक (कीमत 12 लाख रुपए) बरामद हुई। समीर पर पहले से ही आर्म्स एक्ट समेत चार गंभीर मामले दर्ज हैं।
वहीं, मोहंगनज पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से तीन और तस्करों – मनोज सरोज, बबलू गोसाई और जगत बहादुर कोरी को गिरफ्तार किया। इन तीनों के पास से कुल 105 ग्राम स्मैक (कीमत 11 लाख रुपए) बरामद हुई। पकड़े गए सभी अपराधी पुराने अभ्यस्त अपराधी हैं।
मनोज सरोज पर 6, बबलू गोसाई पर 10, और जगत बहादुर कोरी पर 8 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गैंगस्टर एक्ट के मामले भी शामिल हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई अमेठी में नशीले पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है।