Naradsamvad

मध्य प्रदेश की दो सीटों पर 40 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा, बुधनी में 17 साल बाद दिखी दमदारी


Madhya Pradesh Bye Election 2024: मध्य प्रदेश की बुदनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में 18 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया जारी थी, जो 25 अक्टूबर को समाप्त हुई. इस दौरान दोनों ही विधानसभा सीटों पर 40 दावेदारों ने नामांकन दाखिल किए हैं. हालांकि 30 अक्टूबर को नाम वापसी होगी, जिसके बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि कुल कितने प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह के अनुसार, विजयपुर और बुदनी विधानसभा पर 18 अक्टूबर से नाम निर्देश पत्र जमा किए जा रहे थे और कल 25 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्र जमा करने का अंतिम दिन था. नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने के सातवें और अंतिम दिन शुक्रवार को श्यापुर जिले की विजयपुर विधानसभा में आठ दावेदारों ने 10 नाम निर्देशन पत्र जमा किए हैं.

जबकि सीहोर जिले की बुदनी विधानसभा पर 14 अभ्यर्थियों द्वारा 16 नामांकन जमा किए गए. 18 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में 40 अभ्यर्थियों ने 50 नाम निर्देश पत्र जमा किए हैं. बता दें अब 28 अक्टूबर को नाम निर्देश पत्रों की संवीक्षा होगी, जबकि 30 अक्टूबर को नाम वापसी, 13 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को परिणाम आएंगे.

बीजेपी-कांग्रेस ने किया शक्ति प्रदर्शन
मध्य प्रदेश की दोनों ही विधानसभा सीट बुदनी और विजयपुर में नामांकन जमा करने के दौरान दोनों ही दल बीजेपी और कांग्रेस ने दमदारी दिखाते हुए प्रत्याशियों के नामांकन जमा किए हैं. विजयपुर विधानसभा सीट पर नामांकन जमा करने के दौरान बीजेपी प्रत्याशी के साथ जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर जैसे कई जनप्रतिनिधि पहुंचे. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश  मल्होत्रा के नामांकन भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित कई नेता शामिल हुए.

बुधनी में 17 साल बाद दिखी दमदारी
इधर सीहोर जिले की बुदनी विधानसभा सीट से बीजेपी ने पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव ने एक दिन पहले 25 अक्टूबर को ही अपना नामांकन जमा किया. उनके नामांकन रैली में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि शामिल हुए. 

वहीं कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल के नामांकन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. खास बात यह है कि 17 साल बाद बुदनी में कांग्रेस इतनी ताकत से जुटी हुई नजर आई और इतनी बड़ी संख्या में प्रादेशिक नेता बुदनी पहुंचे.

यह भी पढ़ें: MP Bypoll 2024: बीजेपी प्रत्याशी ने एक-दो नहीं, विजयपुर से चार नामांकन किए दाखिल, जानें वजह 



Source link

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

645370
Total Visitors
error: Content is protected !!