Naradsamvad

डेंगू, मलेरिया की रोकथाम के लिये प्रभावी कदम उठाए जाए:डीएम

 

 

 

 

 

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जूम एप पर जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

 

कृष्ण कुमार शुक्ल, नारद संवाद 

बाराबंकी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं के सम्बंध में जिला स्वास्थ्य समिति (डीएचएस) की शासी निकाय (गवर्निंग बॉडी) की बैठक जिलाधिकारी बाराबंकी, श्री सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को जूम एप के माध्यम से की गई। जिलाधिकारी, सत्येंद्र कुमार ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया सहित अन्य संचारी रोगों के नियंत्रण के लिये प्रभावी कदम उठाए जाएं। स्वच्छता सम्बन्धी चलाये जा रहे कार्यक्रमों व बैठकों के विषय में माइक्रोप्लान आदि के विषय में चर्चा की। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अवधेश कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2024 के मध्य शुरू होने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 11 से 20 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले दस्तक अभियान के सफल कार्यान्वयन के लिये फ्रंट लाइनर वर्कर आशा, आंगनबाड़ी और एएनएम की टीमें गांवो व शहरों में घर-घर जाएगी तथा जानकारी प्राप्त करके ई-कवच पोर्टल पर फीड करेंगी और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगी। फ्रिज में जमा पानी को हटाने तथा कूलर के पानी को नियमित बदलने सहित दरवाजे पर नालियों में पानी न जमा होने पाए इसके लिये वह लोगों को जागरूक करेंगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि अबतक विकास खंड निन्दूरा और फतेहपुर में डेंगू और मलेरिया के सबसे अधिक केसेज निकले है जिस पर जिलाधिकारी, सत्येंद्र कुमार ने निर्देशित करते हुए कहा कि इन सभी इलाकों में जहाँ पर डेंगू , चिकनगुनिया और मलेरिया आदि के केसेज निकल रहे है वहाँ पर विशेष अभियान चलाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम आस-पास के घरों में भी जांच करें। एंटीलार्वा का छिड़काव किया जाए तथा स्वच्छता आदि पर विशेष ध्यान रखा जाए। इसके लिये सभी खंड विकास अधिकारी, सचिव व प्रधानों के साथ बैठक करके गांव-गांव साफ सफाई सुनिश्चित कराए। विकास खण्ड निन्दूरा और फतेहपुर में डेंगू और चिकनगुनिया के हाटस्पॉट वाले इलाकों में विशेष टीम लगाई जाए तथा एंटीलार्वा का छिड़काव किया जायें और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाए। जूम एप पर हुई बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अवधेश कुमार यादव, सभी एडिशनल सीएमओ, यूनिसेफ और डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि, जिला डीपीएमयू इकाई के आदि के अधिकारीगण, सभी सीएचसी अधीक्षक, बीपीएमयू इकाई, जिला आयुष्मान नोडल अधिकारी, सभी बीडीओ सहित सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

917731
Total Visitors
error: Content is protected !!