रिपोर्ट/वॉइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल नारद संवाद न्यूज
रामनगर बाराबंकी। शिकायतकर्ता की प्रताड़ना और धमकियों से परेशान होकर रामनगर ब्लॉक में तैनात एक तकनीकी सहायक ( टी ए) ने जहर खा लिया। जानकारी होते ही पूरे परिवार में हड़कंप मच गया ।आनन फानन परिजन हिंद मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहां टी.ए.का उपचार चल रहा है।इस संबंध में उपलब्ध जानकारी के मुताबिक बराती लाल रामनगर ब्लाक में तकनीकी सहायक ( टी ए ) मनरेगा के पद पर कार्यरत हैं। ग्राम पंचायत गर्री निवासी वीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ गोलू ने ग्राम प्रधान से रंजिश को लेकर एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को लेकर विकास कार्यों में धांधली किए जाने का आरोप लगाया था। जिलाधिकारी के निर्देश पर जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की गई थी जिसमें जिला समाज कल्याण अधिकारी पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता नायब तहसीलदार रामसनेहीघाट को शामिल किया गया था। बताया जाता है कि अधिकारियों के निर्देश पर तीन सदस्यीय टीम ने ग्राम पंचायत गर्री में कराए गए विकास कार्यों की मौके पर पहुंच कर कई दिनों तक जांच पड़ताल की। सूत्रों के मुताबिक जांच टीम को विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की धांधली नहीं पाई गई थी। परिजनों के मुताबिक इसके बावजूद शिकायतकर्ता के द्वारा खुद को भाजपा नेता बताते हुए नेताओं से अधिकारियों पर दबाव बनाया जा रहा था। इसके अलावा शिकायतकर्ता के द्वारा तकनीकी सहायक से मिलकर शिकायत को मैनेज करने के लिए तरह-तरह से दवाव बनाया जा रहा था ऐसा न करने पर फंसाये जाने की धमकी दी जा रही थी। जिससे परेशान होकर शनिवार को सुबह तकनीकी सहायक बराती लाल ने अपने घर में जहर खा लिया। इसके बाद अपने रिश्तेदारों कुछ खास दोस्तों को मैसेज व फोन किया परिवार और बच्चों को देखने की विनती की गई। उसके बाद जहर खाने का पता चला और परिजन में हिन्द मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहां इलाज चल रहा है। फिलहाल हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।