Naradsamvad

संविधान दिवस पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कार्यालय में संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई

 

रिपोर्ट/वाइस एडिटर के के शुक्ल/सतीश कुमार
बाराबंकी।प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 नवम्बर “संविधान दिवस”के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय प्रांगण में समस्त पुलिस कर्मियों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाकर भारत को एक लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा समस्त नागरिकों को सामाजिक,आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित कराने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर निष्ठा के साथ कार्य करने के लिए समस्त पुलिस कर्मियों को प्रेरित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर डॉ0 बीनू सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर सुमित त्रिपाठी व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी, बाराबंकी आशुतोष मिश्र द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स में व समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा अपने-अपने कार्यालयों में तथा थाना प्रभारियों/चौकी इंचार्ज द्वारा थाना/चौकी पर पुलिस कर्मियों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गयी।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

455192
Total Visitors
error: Content is protected !!