रिपोर्ट/सतीश कुमार नारद संवाद
अहमदपुर,बाराबंकी। जनपद बाराबंकी के अहमदपुर टोल प्लाजा के समीप स्थित ग्राम जवाहर पुरवा में गंगेश्वर महादेव मंदिर पर 18 नवम्बर से 24 नवंबर तक आयोजित होने वाली श्रीमद् भगवतपुराण कथा के मद्देनजर शनिवार को गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए ज्वालामुखी मंदिर पर आकर समाप्त हो गई।कलश यात्रा दिन में 10:00 बजे निकाली गई। इसमें महिलाएं अपने सिर पर कलश रख कर मंदिर प्रांगण से निकलकर अहमदपुर चौराहा से उधौली एवं मुख्य मार्ग से होते हुए चल रही थीं। कलश यात्रा पुन: मंदिर पर आकर समाप्त हो गई। मंदिर पर कलश यात्रा पहुंचने के बाद हवन-पूजन एवं यात्रा में चल रहे श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण कराया गया। रात्रि में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। मंदिर के प्रांगण में 7 दिनों तक चलने वाले श्रीमद् भागवत पुराण कथा के कार्यक्रम के मद्देनजर शाम 4:00 बजे से हरि इच्छा तक धार्मिक वक्ताओं द्वारा क्षेत्र के लोगों को श्रीमद् भागवत पुराण का बोध कराया जाएगा। इस मौके पर कथा व्यास राधारमण शास्त्री , मंदिर के पुजारी गंगा प्रसाद दीक्षित, कथा परीक्षित विमला दीक्षित एवम् सुधाकर दीक्षित, सौरभ दीक्षित व सर्वेश दीक्षित सहित साधु संत समाज आदि शामिल थे।