रिपोर्ट/सतीश कुमार नारद संवाद न्यूज
बनीकोडर बाराबंकी: विकासखंड
बनीकोडर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सनौली गांव ईश्वरीगंज में स्थित रामदीन कलावती एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के द्वारा बाल दिवस के अवसर पर प्रबंधक राजेश कुमार की अगुवाई में विद्यालय के बच्चों को मंगलवार को लखनऊ में सांई सिटी व अंबेडकर पार्क पिकनिक के लिए बच्चों को लाया गया। प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन 14 नवंबर को हर साल देश में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। बाल दिवस का दिन देश के बच्चों को समर्पित है।पंडित जवाहरलाल नेहरू बच्चों से बहुत लगाव प्यार और स्नेह रखते थे। बाल दिवस राष्ट्र के भविष्य के कर्णधारों में सदुणो के बीच बोने का दिन है। जिस तरह बच्चों को अपने जन्मदिन का इंतजार रहता है इस तरह बाल दिवस का भी बच्चे इंतजार करते हैं। क्योंकि इस दिन बच्चे खूब मौज मस्ती करते हैं। विद्यालय के बच्चों को इस अवसर पर हर वर्ष की तरह लखनऊ के अंबेडकर पार्क, सांई सिटी घुमाया गया। इस मौके पर अंकित सिंह, चंद्रशेखर कुमार, राजीव कुमार, शरद कुमार हरिप्रसाद, कृष्ण मगन पाल , मनी वर्मा, आरती रावत, रीता कोली, शिवानी रावत, बबीता वर्मा, विनय कुमारी स्टाफ सहित विद्यालय के बच्चों ने बाल दिवस के दिन का खूब आनंद लिया ।