वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनगर बाराबंकी।66वीं माध्यमिक विद्यालयों की मंडलीय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ शुक्रवार को स्थानीय यूनियन इंटर कॉलेज रामनगर बाराबंकी में हुआ।जिसके मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक अयोध्या मंडल सतीश सिंह रहे।उन्होंने कहा कि खेलों में लगातार हमारे देश का वर्चस्व बढ़ता जा रहा है।सरकार की तरफ से खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं उक्त विचार शिक्षा निदेशक ने व्यक्त किए। बता दें प्रथम दिन 100 मीटर सीनियर बालक वर्ग में अंकित पटेल सुल्तानपुर प्रथम और सीनियर बालिका 100 मीटर में आकांक्षा सुल्तानपुर प्रथम रहीं।
पहले दिन प्रतियोगिता का शुभारंभ संयुक्त शिक्षा निदेशक अयोध्या मंडल सतीश कुमार सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया। इस मौके पर अयोध्या मंडल के सभी पांच जनपदों से आए खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट निकाला जिसमें मुख्य अतिथि ने सलामी दी। तत्पश्चात पिछले वर्ष के चैंपियन एथलीट ने मशाल दौड़ पूरी की।इसके उपरांत सफेद कबूतर और गुब्बारे भी जेडी अयोध्या ने उड़ाए।जिला क्रीड़ा सचिव बाराबंकी अनंत कुमार अस्थाना ने बताया मंडलीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शुक्रवार को पहले दिन 100 मी बालिका सीनियर वर्ग आकांक्षा सुल्तानपुर प्रथम, साक्षी सिंह अंबेडकर नगर द्वितीय, 800 मी सीनियर बालिका में साक्षी सिंह सुल्तानपुर प्रथम, नेहा अयोध्या द्वितीय और पायल अंबेडकर नगर तृतीय स्थान पर रहीं। 800 मीटर जूनियर गर्ल्स में प्रिया यादव अमेठी प्रथम, रागिनी अमेठी द्वितीय और रिचा गोस्वामी सुल्तानपुर तृतीय स्थान पर रहीं। जूनियर बालक गोला फेंक में गुप्ता सुल्तानपुर प्रथम, दिग्विजय अंबेडकर नगर द्वितीय और नितेश सिंह सुल्तानपुर तृतीय स्थान पर रहीं।100 मीटर बालक 19 वर्ष में अंकित पटेल सुल्तानपुर प्रथम, चंदन सिंह बाराबंकी द्वितीय और राजदीप कश्यप सुल्तानपुर तृतीय रहे।800 मीटर जूनियर बालक वर्ग में हिमेश मिश्रा सुल्तानपुर प्रथम, सचिन पाल अमेठी द्वितीय और तृतीय कामराज अमेठी रहे। 600 मीटर सब जूनियर बालक वर्ग में चिरंजीवी यादव बाराबंकी प्रथम, आजाद अंबेडकर नगर द्वितीय और प्रदीप मिश्रा अंबेडकर नगर तृतीय सीनियर स्थान पर रहे। बालक गोला फेक में सार्थक सिंह अमेठी प्रथम, सत्यम यादव बाराबंकी द्वितीय तेज नारायण यादव बाराबंकी तृतीय स्थान पर रहे। बाराबंकी के यूनियन जिला क्रीड़ा सचिव ने बताया कि यूनियन इंटर कॉलेज रामनगर के मैदान में अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, अयोध्या और बाराबंकी जनपद के एथलीट इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे हैं।
इस उद्घाटन समारोह में गरिमामयी उपस्थित अमर उजाला ब्यूरो चीफ केपी तिवारी एवं क्षेत्राअधिकारी रामसनेहीघाट जटाशंकर मिश्रा एथलेटिक्स चैंपियन जिन्होंने विदेश में जाकर अपने देश का नाम रोशन किया उनका भव्य स्वागत प्रतीक चिन्ह अंगवस्त्र मोमेंटो भेंट कर प्रधानाचार्य डाक्टर कमलेश सिंह व अनमोल मिश्रा ने किया इस दौरान जटाशंकर मिश्रा ने विजई खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया।इस मौके पर एडी बेसिक राम सागर त्रिपाठी, डीआईओएस ओपी त्रिपाठी, प्रधानाचार्य डॉ कमलेश सिंह, जिला क्रीड़ा सचिव अंबेडकर नगर अजीत सिंह, दिलीप सिंह, प्रबुद्ध सिंह, ओमवीर वर्मा समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे।