राष्ट्रगान के साथ जनपदीय क्रीड़ा का हुआ समापन
यूनियन इंटर कॉलेज रामनगर के मैदान में जनपदीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का एसडीएम विधायक ने किया समापन
कृष्ण कुमार शुक्ल रामनगर /बाराबंकी। यूनियन इंटर कॉलेज रामनगर के मैदान में 71वीं जनपदीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। प्रतियोगिता समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी ने पहुंचकर प्रतिस्पर्धा करने वाले खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।तत्पश्चात रामनगर तहसील के तत्कालीन व वर्तमान हैदरगढ़ के एसडीएम अनुराग सिंह मुख्य अतिथि ने पहुंचकर विजई छात्राओं को पुरस्कार वितरित किया।एसडीएम अनुराग सिंह व पूर्व विधायक शरद अवस्थी को प्रतीक चिन्ह व पुष्प गुच्छ भेंट कर यूनियन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर कमलेश सिंह ने भव्य स्वागत किया।कार्यक्रम का कुशल संचालन आलोक शुक्ला ने किया।
बालक वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज निंदूरा की टीम विजेता रही। अंडर 17 में यूनियन इंटर कॉलेज रामनगर चैंपियन रहा। अंडर 14 में नेशनल इंटर कॉलेज व पी डी यू कॉलेज देवा संयुक्त विजेता रही। इसी प्रकार अंदर-19 में वारसी इंटर कॉलेज देवा अंडर 17 में रफी मेमोरियल इंटर कॉलेज मसौली और अंडर 14 में बेसिक शिक्षा परिषद हैदरगढ़ की टीम उपविजेता रही। इस प्रकार अंडर 19 बालिका वर्ग में सार्वजनिक इंटर कॉलेज हैदरगढ़, अंडर 17 बालिका वर्ग में रफी मेमोरियल इंटर कॉलेज मसौली एवं 14 में बालिका वर्ग में बेसिक शिक्षा परिषद हैदरगढ़ विजेता रही।बालिका वर्ग में 14 में पटेल पंचायती इंटर कॉलेज रामसनेहीघाट, अंडर 17 में जीजीआईसी बाराबंकी और 14 में नेशनल इंटर कॉलेज फतेहपुर उपविजेता रही।अंडर 14 में चंदन सिंह जीआईसी निंदूरा अंडर 17 मैं चिरंजीवी यादव पीडी जैन इंटर कॉलेज व देवेंद्र नेशनल इंटर कॉलेज व्यक्तिगत चैंपियन रहे। बालिका वर्ग 19 में नूरबी रफी मेमोरियल इंटर कॉलेज मनीष मिश्रा जीजीआईसी बाराबंकी व अंदर 14 में बेसिक शिक्षा परिषद की भूमि शुक्ला ऑल ओवर चैंपियन रही।
सभी मेधावी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित कर एसडीएम अनुराग सिंह ने बाराबंकी का झंडा उतार कर क्रीडा प्रतियोगिता का समापन राष्ट्रगान करके किया। इस अवसर पर सुधाकर अवस्थी संध्या मनोज पांडे सुनील त्रिवेदी हरिओम सिंह सहित यूनियन इंटर कॉलेज के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रही।