रिपोर्ट/वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनगर बाराबंकी। रामनगर तहसील व विकास खंड सूरतगंज क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेवा में शारदीय नवरात्र में तीन जगहों पर मां दुर्गा की मूर्ति रखी गई है। जिसमें प्रतिदिन नए नवीन कार्यक्रमो का आयोजन भी किया जा रहा है। बता दें की नवरात्रि में वैसे भी लोधेश्वर महादेव में हजारों की तादाद में श्रद्धालु दर्शन पूजन हेतु आते हैं प्रतिदिन सैकड़ो गोदभराई ,मुंडन, बरीक्षा,अन्न प्रासन आदि मांगलिक कार्यक्रम भी इन दिनों महादेव तीर्थ क्षेत्र में खूब संपन्न हो रहे हैं। किंतु विडंबना यह है कि सूरतगंज ब्लॉक प्रशासन द्वारा कोई रुचि न लेने के कारण हिंदू जनमानस में आक्रोश व्याप्त है।महादेवा क्षेत्र में चारों तरफ गंदगी का अंबार फैला हुवा है। अभरन तालाब के निकट होम्योपैथिक चिकित्सालय के पास रामेश्वर पंचकुटी मैदान में ही दुर्गा जी की मूर्ति रखी गई है।जहा तमाम कूड़े के ढेर जमा है जिससे आसपास बदबू भी फैल रही है। महंत रामनाथ,माया सिंह सेंगर, अनिरुद्ध चौरसिया भरत व दशरथ अवस्थी ने बताया कई ट्राली कूड़ा करकट दुर्गा जी की मूर्ति व अस्पताल के मार्ग पर डंप पड़ा है जो कि हिंदू जनमानस के साथ आस्था का खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा प्राइवेट सफाई कर्मचारी लगाकर सफाई करा रहे हैं कोई भी अधिकारी, सफाई कर्मचारी अभी तक फुरसा हाल तक नहीं लिया है चारों तरफ गंदगी ही गंदगी नजर आ रही है तमाम भक्त जागरण में आते हैं गंदगी की बदबू से परेशान होते हैं लेकिन संबंधित ग्राम प्रधान राजन तिवारी व ब्लॉक के अधिकारी कर्मचारी जानकर भी अंजान बने हुए है।इस संदर्भ में सूरतगंज सहायक विकास अधिकारी पंचायत रिशिपाल को फोन कर अवगत कराया तो उन्होंने कहा कि 16 तारीख को सफाई कर्मचारी भेज कर साफ सफाई कराई जाएगी किंतु साफ सफाई तो दूर रहा उन्होंने फोन ही स्विच ऑफ कर लिया।जब पत्रकारों ने पुनः लाइव कवरेज किया तो कूड़े के ढेर पड़े हुए थे चारों तरफ बदबू फैली हुई थी। इस दुर्व्यवस्था की जानकारी सूरतगंज खंड विकास अधिकारी प्रीति वर्मा को संवाददाता ने जानकारी दी तो उन्होंने बताया मामला हमारे संज्ञान में आया है मौके के सचिव रामेंद्र को भेज कर कूड़े के ढेर हटाकर सफाई का कार्य जल्द ही सफाईकर्मियों के द्वारा किया जाएगा।