Naradsamvad

अज्ञात व्यक्ति ने एक्सपायर एटीएम कार्ड के सहारे एक व्यक्ति के साथ की धोखाधड़ी 42 हजार रुपए किए ट्रांसफर

         रिपोर्ट/वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनगर /बाराबंकी:सेंट्रल बैंक के एटीएम मशीन से रुपए निकालने गए एक युवक को अज्ञात लोगों ने मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदल लिया और खाते से 42 हजार रुपए निकाल लिए।भुक्तभोगी युवक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।थाना रामनगर के ग्राम तेलवारी निवासी अखिलेश कुमार सिंह पुत्र रामदयाल सिंह बीते 7 अगस्त को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में रुपए निकालने गए थे पहले उन्होंने एक हजार रुपए निकाला इसके बाद बीस हजार रुपए और निकालने लगे उसी समय पीछे खड़े दो लोगों ने कहा कि एटीएम कार्ड पोंछ के लगाओ और मदद के बहाने एटीएम कार्ड ले लिया और दूसरा खराब एटीएम देकर वहां से नव दो ग्यारह हो गए और थोड़ी ही देर में अखिलेश कुमार सिंह के खाते से बयालीस हजार रुपए खाते से ट्रांसफर कर लिया गया।अखिलेश कुमार सिंह ने बताया मैं बाहर नौकरी करता था और अपने गांव आया था सोचा एटीएम से पैसे निकाल लूं मैंने एक हजार रुपए निकाल लिया और पैसे निकालने लगा तभी दो युवक खड़े थे उन्होंने मेरा एटीएम पिन देख लिया तो मुझे शक हुआ मैं एटीएम मशीन के बाहर निकल आया और पैसे नहीं निकाला।एटीएम के अंदर खड़े दोनों युवकों ने कहा पैसा निकल रहा है आप निकालिए।उन्होंने मुझसे एटीएम ले लिया और पुराना एटीएम मशीन में लगा दिया और रफूचक्कर हो गए।पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

433484
Total Visitors
error: Content is protected !!