रिपोर्ट/वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनगर/बाराबंकी:तहसील रामनगर अंतर्गत शनिवार को ग्राम पंचायत मथुरा पुरवा मजरे लोहटी जई के बालक की सुबह शौच करते समय तालाब में डूबने से मौत हो गई।विनय कुमार पुत्र बसंतू निवासी बिरौली जिसका पुत्र बचपन से ही अपने नाना रामचंदर के यहां ही रहता था जिसकी उम्र करीब बारह वर्ष है।मथुरा पुरवा के ग्रामीण राम सहारे ने बताया सुबह करीब आठ बजे विनय भारत पेट्रोल पंप के पीछे नवरहिया तालाब में शौच के लिए गया था जिससे उसका पैर फिसल गया और बालक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। गांव के ही चार लड़के और गए थे बोतल बीनने यह देखकर वह डर गए और अपने गांव पहुंच कर लोगो को सूचना दी।जब तक परिजन तालाब पहुंचते पहुंचते तब तक बालक की मृत्यु हो चुकी थी।परिजनों ने आनन-फानन बालक को किसी तरह गणेशपुर ले जाकर बालक का चिकित्सीय इलाज कराया तो प्राइवेट चिकित्सक ने बालक को मृत घोषित कर दिया।बालक के घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है वही पूरे गांव में इस घटना से कोहराम मच गया लोग मायूस नजर आए।उक्त बालक के जन्म के समय ही मां की मृत्यु भी हो गई थी। नाना नानी द्वारा उसका पालन पोषण लोहटी जई गांव के मथुरा पुरवा में ही हुआ था। विनय माध्यमिक विद्यालय गणेशपुर में कक्षा 6 का छात्र भी था।
लोगों की सूचना पर आनन फानन लेखपाल राम सुफल वर्मा पहुंचे और शव की लिखा पढ़ी करने के बाद परिजनों को बालक का पोस्टमार्टम कराने के लिए बताया परंतु परिवार वालों ने पोस्टमार्टम ना कराने की सहमति जताई, लेखपाल ने बताया अगर आप पीएम करा लेंगे तो आप को सरकार की तरफ से जो पांच लाख रुपए का मुआवजा मिलता है वह दिलाया जाएगा,परंतु फिर भी परिजन नहीं माने और बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया।