Naradsamvad

[post-views]

In Agra, when asked to remove the car on Holi, goons wreaked havoc, the young man and his wife were beaten up, CCTV video went viral | आगरा…होली पर कार हटाने की कहने पर दबंगों का कहर: इंटरनेशनल शूटर की बहन और बहनोई को गिरा-गिराकर पीटा, सीसीटीवी वीडियो वायरल – Agra News



आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के ट्रांस यमुना कॉलोनी के ए ब्लॉक में होली पर गाड़ी निकालने को लेकर दबंगों ने एक युवक को जमकर पीटा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। घटना का सीसीटीवी वायरल हो रहा है। दबंग पीड़ित पर समझौते क

.

बताया कि ट्रांस यमुना कॉलोनी ए-ब्लॉक में इंटरनेशनल शूटर रहते हैं। होली पर उनकी बहन और बहनोई प्रतीक आए थे। गली में कई कारों खड़ी थीं। उनके द्वारा कार को साइड करने को कहा गया। आरोप है कि तभी गली में रहने वाले श्रीकांत, उसका भाई राहुल और उसका दोस्त कुश उर्फ दीपक राजपूत घर से बाहर निकाल आए। उन्होंने कहाकि कार नहीं हटाएंगे। इसको लेकर विवाद हो गया। तीनों लोगों ने प्रतीक और उसकी पत्नी को बुरी तरह से सड़क पर गिराकर पीटा। मोहल्ले के लोग बचाने आए, उन्हें भी धक्का दे दिया।

हत्या के मामले में जा चुके हैं जेल पीड़ित का आरोप है कि श्रीकांत, उसका भाई आपराधिक किस्म के लोग हैं। दहेज हत्या के मामले में जेल जा चुके हैं। अभी जमानत पर बाहर हैं। अन्य आरोपी कुश राजपूत भी अपने आप को दबंग बताता है। उसने ही अपनी कार यूपी80 सीएच 7376 को बीच में खड़ा किया था। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले में पीड़ित की ओर से थाने में तहरीर दी गई। इसके बाद आरोपी पीड़ित पर राजीनामे का दवाब बनाते रहे। एसओ एत्माद्दौला देवेंद्र दुबे ने बताया कि तहरीर मिली थी, लेकिन शाम को दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया।



Source link

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1626717
Total Visitors
error: Content is protected !!