Naradsamvad

[post-views]

BJP MP said- number of doctors increased in 10 years | बीजेपी सांसद बोले- 10 सालों में बढ़ी डॉक्टरों की संख्या: जन औषधि केंद्रों पर मिलेगी 90 प्रतिशत तक सस्ती दवाएं, 30 हजार करोड़ की बचत – Barabanki News


सरफराज वारसी| बाराबंकी3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
बीजेपी सांसद बोले- 10 सालों में डॉक्टरों की संख्या बढ़ी। - Dainik Bhaskar

बीजेपी सांसद बोले- 10 सालों में डॉक्टरों की संख्या बढ़ी।

देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर स्थापित जन औषधि केंद्र आम नागरिकों को बड़ी राहत दे रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने बाराबंकी में इसकी जानकारी दी।

देश में 15 हजार से अधिक जन औषधि केंद्र संचालित हैं। ये केंद्र 50 से 90 प्रतिशत कम कीमत पर दवाएं उपलब्ध करा रहे हैं। इन केंद्रों से लोगों को अब तक 30 हजार करोड़ रुपये की बचत हुई है।

पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण बदलाव आ रहा है। पिछले दस वर्षों में एम्स और मेडिकल कॉलेजों की संख्या में वृद्धि हुई है। इससे देश में अच्छे डॉक्टरों की उपलब्धता बढ़ेगी।

जन औषधि दिवस पर भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अरुण सिंह ने कहा कि जेनेरिक दवाओं के प्रयोग को बढ़ावा देने में ये केंद्र महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को सभी के लिए किफायती और सुलभ बनाना है।

कार्यक्रम में खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत और विधायक दिनेश रावत सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।



Source link

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1633044
Total Visitors
error: Content is protected !!