देवीलाल गुप्ता | संतकबीर नगरकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

मृतक आनंद (फाइल फोटो)
संतकबीर नगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक दुखद रेल हादसा सामने आया है। गोरखपुर के हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र के दरघाट गांव निवासी 25 वर्षीय आनंद की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई।
घटना पुरानी सब्जी मंडी रेलवे लाइन के पास की है। आनंद नजीबाबाद से अपने घर वापस लौट रहे थे। यात्रा के दौरान वह चलती ट्रेन से गिर गए। उनका शव रेलवे ट्रैक पर मिला।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।