सांसद ने जीटी रोड को लेकर अभियंताओं के साथ की बैठक।
आईआईटी से रामादेवी तक जीटी रोड पर गड्ढे हो गए हैं। गड्ढों को भरने का काम भी शुरू नहीं किया जा रहा है। इसको लेकर सांसद रमेश अवस्थी और मेयर प्रमिला पांडेय ने नाराजगी जताई है। पीडब्ल्यूडी एनएच के एक्सईएन अरुण कुमार को तलब कर कारण पूछा है।
.
सांसद ने घर बुलाकर पूछा गड्ढे कब भरेंगे सांसद ने घर पर अधिशाषी अभियंता अरुण कुमार जयंत व अवर अभियंता अभिषेक सिंह के साथ बैठक की। जीटी रोड पर गड्ढे होने के बाद भी उस पर पैचवर्क न किए जाने का कारण पूछा, इस पर अधिशाषी अभियंता ने बताया कि जल्द ही गड्ढे भर दिए जाएंगे। वहीं गोल चौराहे से रामादेवी तक प्रस्तावित एलिवेटेड रोड की डीपीआर तैयार की जा रही है।

मेयर ने काम न शुरू होने पर जताई नाराजगी।
मेयर ने ऑफिस बुलाकर कहा, 7 दिन में काम पूरा करें जीटी रोड की मरम्मत में हो रही देरी पर मेयर ने नाराजगी जताई। शनिवार को पीडब्ल्यूडी एनएच के अधिशाषी अभियंता को ऑफिस बुलाया। मेयर ने पूछा कि अभी तक जीटी रोड के मरम्मत का काम क्यों नहीं शुरू हो पाया है। जिस पर अरुण कुमार ने सफाई देते हुए बताया कि एक हफ्ते के अंदर जीटी रोड की मरम्मत का कार्य शुरू हो जाएगा।
मेयर ने कहा कि पहले भी कहा था कि एक हफ्ते में कार्य शुरू हो जाएगा, लेकिन नहीं शुरू हुआ। अब अगर एक हफ्ते के अंदर काम शुरू नहीं हुआ तो जवाबदेही उनकी ही मानी जाएगी।