Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
थाना समाधान दिवस में पहुँचे डीएम और एसपी ने सुनी जनता की फरियाद The ancient stepwell of Sambhal is preserved | संभल की प्राचीन बावड़ी हुई संरक्षित: 50 गज का मकान तोड़कर बावड़ी में मिलाया, डीएम के निर्देश पर लगा वॉटरप्रूफ टेंट – Sambhal News बाराबंकी के रामनगर थाना के रमवापुर गांव में पारिवारिक बटवारा विवाद में सगे भाई ने अपने भाई के ऊपर चढ़ाया ट्रैक्टर लखनऊ के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत सिटी पब्लिक स्कूल में हुआ विदाई समारोह का आयोजन Firing in celebration at BJP leader’s house Tilak, VIDEO | भाजपा नेता के घर तिलक में हर्ष फायरिंग, VIDEO: रिश्तेदार ने रिवॉल्वर से किया फायर, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा – Sultanpur News Son killed his father for money | बेटे ने लाठी से पीट-पीटकर की पिता की हत्या: कुशीनगर में पैसे को लेकर शुरू हुआ विवाद, आरोपी गिरफ्तार – Kasya News
[post-views]

बीना में युवा जोड़ो अभियान में शामिल हुए भूपेंद्र सिंह के बेटे अविराज सिंह, पीएम को बताया आर्दश



<p style="text-align: justify;"><strong>MP Politics:</strong> बीजेपी में परिवारवाद कभी बढ़ता तो कभी इसके खिलाफ दिखता है. इनके बीच नेता अपने पुत्रों और परिजनों को मैदान में उतारते रहते हैं. ताजा मामला पूर्व गृहमंत्री और वरिष्ठ विधायक भूपेंद्र सिंह के बेटे अविराज सिंह का है.</p>
<p style="text-align: justify;">23 साल के अविराज सिंह अभी तक अपने पिता भूपेंद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र खुरई में कार्यक्रमों में उपस्थिति दर्ज कराते रहते थे, लेकिन अब खुरई से लगे विधानसभा क्षेत्र बीना में बीजेपी के युवा जोड़ो अभियान के तहत युवा सम्मेलन में जोरशोर से उन्होंने एंट्री की. अविराज सैकड़ों कारों के काफिले और युवाओं की फौज लेकर शामिल हुए.</p>
<p style="text-align: justify;">इसके साथ इनका भाषण भी संगठन और तेजतर्रार नेताओं की तरह रहा. आयोजन में पूर्व मंत्री के बेटे की एंट्री को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चाएं हैं. इसे नेतापुत्रों की ‘लांचिंग’ से जोड़कर देखा जा रहा है. सागर लोकसभा सीट से सांसद रह चुके भूपेंद्र सिंह सागर जिले की सुरखी और खुरई विधानसभा सीट से सात दफा चुनाव लड़ चुके है. इनमें पांच चुनाव जीते और पिछली शिवराज सरकार में दस साल कैबिनेट मंत्री रहे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>स्वामी विवेकानंद से लेकर अटलजी तक की चर्चा की</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सागर जिले की बीना विधानसभा में उपचुनाव संभावित है. बीना विधायक निर्मला सप्रे कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुकी हैं. सिर्फ उनका इस्तीफा अटका है. इस कारण बीना में राजनीतिक हलचल तेज है. रविवार को बीना में बीजेपी का युवा सम्मेलन आयोजित किया गया. पूर्व मंत्री अविराज सिंह सागर से बीना सैकड़ों कार और बाइक से पहुंचे. विधायक बृजबिहारी पटेरिया ने काफिले को रवाना किया. इस दौरान कई जगह स्वागत भी हुआ.</p>
<p style="text-align: justify;">अविराज सिंह ने अपने भाषण में स्वामी विवेकानंद, एपीजे कलाम और अटलजी का जिक्र करते हुए जोश भरी चर्चा की. उन्होंने कहा कि राजनीति में मेरे प्रेरणास्रोत पं दीनदयाल उपाध्याय, स्व श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अटल बिहारी वाजपेयी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. पं दीनदयाल ने एकात्म मानववाद के सिद्धांत में हमें बताया कि मनुष्य, पशु, वृक्ष सभी की आत्मा एक है. सभी में एकात्म हो, किसी से भी धर्म,जाति, रंग का भेदभाव नहीं होना चाहिए.</p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने यह भी बताया कि भारत की प्राचीन संस्कृति ही विकास का मूलस्तंभ बनेगी. स्व श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने सबसे पहले यह आवाज उठाई कि देश में दो प्रधान, दो निशान, दो विधान नहीं रह सकते, और देखिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी पार्टी बीजेपी ने कश्मीर से धारा 370 हटाकर दिखा दिया और कश्मीर के लालचौक पर शान से तिरंगा लहरा रहा है. उन्होंने कहा कि आदर्श नेता कैसे होते हैं आज उसका सर्वश्रेष्ठ उदाहरण हमारे प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://www.abplive.com/topic/narendra-modi" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">युवा सम्मेलन को विधायक निर्मला सप्रे, देवरी विधायक बृजबिहारी पटेरिया की बात प्रियंका पटैरिया और भाजयुमो के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वैभव दुबे ने भी संबोधित किया.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>(विनोद आर्य की रिपोर्ट)</strong></p>



Source link

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1200864
Total Visitors
error: Content is protected !!