Naradsamvad

‘जो ऐसी बातें करेगा बाद में पिटेगा…’ CM योगी के बंटेंगे तो कटेंगे वाले बयान पर शिवपाल का तंज

[ad_1]

UP ByPolls 2024: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने तंज कसा है. शिवपाल यादव ने पीडीए ना तो बटेगा ना तो कटेगा और जो ऐसी बातें करेगा बाद में पिटेगा. अधिकारियों को दी गई चेतावनी पर उन्होंने अपना पक्ष रखा है. कहा कि, हम संविधान की रक्षा करना चाहते हैं, वह वोट नहीं डालने दे रहे, वह वोट मांगने का काम करते हैं और भारतीय जनता पार्टी के लोग जनता से वोट थोड़ी मांगते हैं अधिकारियों से वोट मंगवाते हैं, भाजपा को ज़िताओ जनता को धमकाओ.

तेज प्रताप यादव के लिए वोटों की अपील करने के लिए पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि इस बार लोगों में बहुत जोर से जसवंत नगर से भी ज्यादा बड़ी जीत होगी. भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव को शिवपाल यादव ने भगौड़ा बताते हुए कहा कि, अब रिश्तेदारी टूट चुकी है और पार्टी में भी कभी ऐसे भगोड़ों को वापस नहीं लिया जाएगा.

अजय राय के बयान पर असहमत नजर आए शिवपाल
‘पहले राम मंदिर निर्माण पूरा कर लें तब दीपोत्सव का कार्यक्रम मनाए, दिल में आस्था हो तो एक दिए से भी पूजा हो सकती है.’ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के इस बयान से शिवपाल यादव असहमत नजर आए. कहा कि यह हमारा बहुत पुराना त्यौहार है, सब लोग अपने घरों पर दीपक जलाते हैं. जितनी जिसकी जो इच्छा होती है वह उतने दीपक जलाए. भारतीय जनता पार्टी के लोग हमेशा ड्रामा  करते हैं. सपा सांसद धर्मेंद्र यादव की बहन और भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव की पत्नी के प्रचार में ना दिखने के सवाल पर वे बचते नजर आए.

प्रशासन की तरफ से मंगाई गई 13 बटालियन बीएसएफ को लेकर कहा कि, जनता के सामने सब फेल होंगे. आयोग का पालन करना है. संविधान क्या बोलता है और यह अधिकारी लोग संविधान की कसम खाते हैं, ईश्वर की कसम खाते हैं तो उसका पालन करें. हम लोग तो संविधान की रक्षा करेंगे, हम चाहते हैं निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव हो.

ये भी पढ़ें: केदारनाथ उपचुनाव: कांग्रेस के बाद BJP ने भी उम्मीदवार का ऐलान किया, पूर्व विधायक पर लगाया दांव

[ad_2]

Source link

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

745330
Total Visitors
error: Content is protected !!