{“_id”:”67142c580ade9e3372070af4″,”slug”:”preparation-to-call-cm-for-laying-the-foundation-stone-of-mahadeva-corridor-barabanki-news-c-315-1-brp1005-126615-2024-10-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Barabanki News: महादेवा कॉरिडोर के शिलान्यास के लिए सीएम को बुलाने की तैयारी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी Updated Sun, 20 Oct 2024 03:32 AM IST
विज्ञापन
Trending Videos रामनगर (बाराबंकी) पौराणिक तीर्थ स्थल महादेवा में कॉरिडोर की नींव रखने के लिए शुभ मुहूर्त की तारीख खोजी जाने लगी है। कॉरिडोर का शिलान्यास सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 26 नवंबर की तारीख पर विचार किया जा रहा है। वहीं, शिलान्यास से पहले करीब 10 विवादित रजिस्ट्री करने की प्राथमिकता प्रशासन ने तय कर ली है। विज्ञापन
Trending Videos
पिछले साल बाढ़ पीड़ितों से मिलने आए मुख्यमंत्री ने महादेवा में भगवान श्री लोधेश्वर का जलाभिषेक करने के दौरान काशी की तर्ज पर महादेवा कॉरिडोर निर्माण की घोषणा की थी। जिसके बाद यह मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट बन गया। इसके बाद प्रशासन ने तेजी से सर्वे कार्य पूरा कराया। प्रोजेक्ट के लिए 48 करोड रुपए जारी होने के बाद कॉरिडोर के लिए कॉरिडोर की जद में आने वाले दुकान और मकान का अधिग्रहण किया गया। भवन स्वामियों को सर्किल रेट से दोगुना मुआवजा दिया गया है। अब केवल 8-10 विवादित जमीनों की रजिस्ट्री होना बाकी है। विज्ञापन
विज्ञापन
जिला प्रशासन के अधिकारी इस प्रयास में जुटे हैं कि अगले माह नवंबर में ही इसका मुहूर्त निकाल कर सीएम योगी आदित्यनाथ से कॉरिडोर कार्य का शिलान्यास कराया जाए। शनिवार को रामनगर क्षेत्र में ग्राम न्यायालय की भवन की जमीन देखने आए न्यायिक अधिकारियों व प्रशासनिक अफसरों के बीच महादेव कॉरिडोर के शिलान्यास की चर्चा भी जोरों पर रही। सूत्रों के अनुसार 26 नवंबर की तारीख पर सीएम कार्यालय से सहमति बनाने की कोशिश की जा रही है। एसडीएम रामनगर पवन कुमार ने बताया कि शिलान्यास की तैयारी की जा रही है। तारीख जल्द ही तय कर ली जाएगी।
—————– विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन