{“_id”:”67142ca865f90e97fa0a18d4″,”slug”:”lucknow-commissionerate-won-the-research-competition-barabanki-news-c-315-1-brp1007-126609-2024-10-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Barabanki News: लखनऊ कमिश्नरेट ने जीती अनुसंधान प्रतियोगिता”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बाराबंकी। शहर स्थित पुलिस लाइंस में शनिवार को लखनऊ जोन की 67वीं अंतरजनपदीय वैज्ञानिक अनुसंधान एवं पुलिस फोटोग्राफी प्रतियोगिताओं का समापन हुआ। इसमें लखनऊ कमिश्नरेट की टीम सर्वाधिक अंक पाकर विजयी बनी। विज्ञापन
Trending Videos
प्रतियोगिता में लखनऊ जोन से जनपद अंबेडकरनगर, अयोध्या, बाराबंकी, सीतापुर, खीरी हरदोई, उन्नाव एवं कमिश्नरेट लखनऊ ने भाग लिया। पर्यवेक्षण प्रतिसार निरीक्षक राजेश कुमार गौतम द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल में उपनिदेशक विधि प्रयोगशाला लखनऊ सुधीर कुमार झा, वैज्ञानिक अधिकारी नरेंद्र कुमार, रियाज अहमद, रोहित कुमार, डॉ. निशांत प्रकाश शामिल रहे। इस मौके पर विधि विज्ञान लिखित, मेडिको लीगल, अंगुली चिह्न, भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता व भारतीय साक्ष्य अधिनियम, फोटोग्राफी (आईओ), पैकिंग लेबलिंग फारवर्डिंग, निरीक्षण घटनास्थल, हुलिया ब्यान, व्यवसायिक फोटोग्राफी विषयों पर प्रतियोगिता कराई गई। विज्ञापन
विज्ञापन
सभी प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह एवं मनोयोग से भाग लिया। सर्वाधिक 735 अंक प्राप्त कर जनपद लखनऊ कमिश्नरेट ने विजेता ने चल वैजयंती प्राप्त की, वहीं बाराबंकी ने 728 अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेता व उपविजेता टीमों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
Source