Naradsamvad

[post-views]

मझौनी विद्यालय में अध्यापकों द्वारा विलंब से स्कूल आना,और जल्दी घर चले जाना लोगों में बना चर्चा का विषय

रिपोर्ट/अंजनी अवस्थी नारद संवाद न्यूज

रामनगर विकासखंड शिक्षा क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय मझौनी में अध्यापकों द्वारा विलंब से स्कूल आना और जल्दी चले जाना नियमावली में शामिल सा हो गया है। बताते चलें कि गुरुवार को दोपहर 2:35 पर ही मझौनी स्कूल में तैनात अध्यापक वैन से निकल गए। हमारे संवाददाता के स्कूल के सामने सड़क पर पहुंचते ही बच्चों ने आनन फानन में कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया।कुछ बच्चे बाहर खेल भी रहे थे, मौके पर उपस्थित रसोईए ने बताया कि अध्यापक पर्चा लेने गए हैं। बताते चलें कि पूर्व में भी इस विद्यालय में तैनात अध्यापकों की लापरवाही व ऐसे ही मामलों को लेकर शिकायतें शिक्षा विभाग के अधिकारियों से हुई तथा खबरें भी प्रकाशित हुई किंतु अधिकारियों से सेटिंग के चलते कोई कार्रवाई नहीं हुई,जिससे तैनात अध्यापकों के मन बढे हुए हैं। इस बारे में रामनगर खंड शिक्षा अधिकारी संजय राय को इस संबंध में बताया कि यदि ऐसा हुआ है तो कार्रवाई की जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बाराबंकी ने कहा कि जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1626524
Total Visitors
error: Content is protected !!