Monday, May 20, 2024
HomeLatest Newsकांती महाविद्यालय में छठा वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ भव्य...

कांती महाविद्यालय में छठा वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ भव्य आयोजन

 

 

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंधक इंजीनियर राष्ट्रभूषण सिंह के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर किया

 

कृष्ण कुमार शुक्ल/अंजनी अवस्थी नारद संवाद न्यूज

रामनगर बाराबंकी।रामनगर तहसील क्षेत्र के कांती ग्रुप आफ कॉलेजेस अमराई गांव (भुंड) रानीगंज में शनिवार को 6वां वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह व स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंधक इंजीनियर राष्ट्रभूषण सिंह के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।कॉलेज के छात्रों को स्मार्टफोन वितरण भी किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग भव्य सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।मैं बनू श्याम तेरे नाम की जोगन बनके, मेरी कुटिया के भाग्य आज जाग जायेंगे राम आयेंगे, हम कथा सुनाते राम सकल गुण धाम की, सजा दो घर को गुलशन सा मेरे भगवान आए हैं,जैसे भक्तिमय गीतों पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया ,तो वहीं सामाजिक जागरूकता व शिक्षाप्रद प्रेरणात्मक नाटक आदि प्रस्तुत कर लोगों में जागरूकता का संदेश दिया गया। वही सायंकाल प्रख्यात कवियों द्वारा कविता पाठ भी किया गया।आए हुए आगंतुकों को कांती कालेज प्रबंधक राष्ट्रभूषण सिंह द्वारा माल्यार्पण शाल्यार्पण स्मृति चिन्ह देकर वरिष्ठ लोगो को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चेयरमैनसंघ के जिलाध्यक्ष रामनगर अध्यक्ष रामशरण पाठक, रामनगर ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी ,डॉ.मनोज सिंह, भाकियू (भदौरिया) जिलाध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह, यूनियन इंटर कॉलेज प्राचार्य कमलेश सिंह,कमलेश पांडे सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।कांती महाविद्यालय की एच.आर.पूनम सिंह, सौरभ मिश्रा, विश्वजीत सिंह, अमित मिश्रा ,करुणेश चतुर्वेदी ,राजू ,अभिषेक, नेहा आदि की कार्यक्रम मे महत्वपूर्ण भूमिका रही।कार्यक्रम का सफल संचालन अजय मिश्रा व शैलेन्द्र मिश्रा ने किया।

अन्य खबरे

यह भी पढ़े