तहसील समाधान दिवस में कुल 143 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 9 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया
कृष्ण कुमार शुक्ल नारद संवाद न्यूज बाराबंकी
बाराबंकी। तहसील रामनगर के जनसभागार में जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार झा की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। रामनगर निवासी दयाशंकर तिवारी ने नगर पंचायत रामनगर के विभिन्न मार्गो से अतिक्रमण हटाने के लिए जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया।लोधौरा निवासी जयनारायण अवस्थी, सुशील कुमार ,राकेश कुमार ,उमेश कुमार, सूर्य प्रकाश, शेषनारायण ने जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया ग्राम समाज की कीमती जमीन पर ग्राम प्रधान लोधौरा अजय तिवारी भाई अनिल तिवारी व आदित्य तिवारी कब्जा किए हुवे है, उसको मुक्त करवाने हेतु शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया।तहसील क्षेत्र के कोडरी मजरे बतनेरा निवासी बुजुर्ग ने कहा मेरी पुस्तैनी जमीन पर गांव के प्रधान ने जबरदस्ती कब्जा कर लिया है। कब्जा हटाने का विरोध करने पर गाली देते हैं।शिकायत के बावजूद लेखपाल हमारी बात सुनने को तैयार नहीं हैं।।बुजुर्ग कि बात सुनते ही डीएम ने तत्काल संज्ञान में लिया ओर एसडीएम पवन कुमार को कब्जा हटाने के साथ ही प्रधान पर सख्त कार्यवाही करने का आदेश दिया। तहसील समाधान दिवस में राजस्व विभाग के 53 पुलिस के 22 विकास विभाग के 29 पूर्ति निरीक्षक के 17 समाज कल्याण विभाग के 02 कृषि विभाग के 03 विद्युत विभाग के 10 प्रकरण इस प्रकार कुल 143 शिकायती प्रार्थना पत्र जिला अधिकारी को प्राप्त हुए, जिसमें से 05 प्रार्थना पत्र राजस्व विभाग एवं 04 पुलिस विभाग सहित कुल 9 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।रामनगर तहसील में डीएम के सामने भ्रष्टाचार और अवैध कब्जा का मुद्दा छाया रहा। इस मौके पर एसपी दिनेश कुमार सिंह बीएसए संतोष देव पांडे डीएसओ राकेश तिवारी एसडीएम पवन कुमार अधिशासी अभियंता दिलीप यादव उपखंड अधिकारी दिलीप कुमार जायसवाल सी. ओ. आलोक कुमार पाठक कोतवाल रत्नेश पांडे तहसीलदार सीमा भारती तहसीलदार प्राची त्रिपाठी अपर सूचना अधिकारी आरती वर्मा ए डी ओ राम आसरे एस आई सत्येंद्र कुमार पांडे आरक्षी मोनू यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।