Naradsamvad

एस डी एम नागेंद्र पांडे ने पत्रकारों के साथ दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया भव्य शुभारंभ

 

 

 

 

 

 

 


महादेवा महोत्सव के दूसरे दिन एस डी एम नागेंद्र पांडे ने पत्रकारों के साथ दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया शुभारंभ

रिपोर्ट:वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल  नारद संवाद न्यूज

रामनगर बाराबंकी।लोधेश्वर महादेव के सांस्कृतिक मंच पर महादेवा महोत्सव के द्वितीय दिवस पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम मंच से प्रस्तुत किए गए। डॉ. शिक्षक समाजसेवी आलोक शुक्ला के कुशल संचालन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का महादेवा महोत्सव के मंच से सर्वप्रथम रामनगर एसडीएम नागेंद्र पांडेय व संपादक नारद संवाद न्यूज पत्रकार कृष्ण कुमार शुक्ल व पत्रकार विवेक शुक्ल अमृत विचार,विशाल अवस्थी लोक भारती, वरिष्ठ पत्रकार दैनिक आज रामकुमार मौर्या ,संत कुमार उपाध्याय हिंदुस्तान, एस पी शुक्ल मोहन धारा,नीरज शुक्ल अचीवर टाइम, तौफीक जनसंदेश ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया।रंगारंग कार्यक्रमों में सर्वप्रथम श्री कृष्णा शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज बल्लोपुर सूरतगंज की छात्रा छबि,रोशनी,प्रीती ने सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इसी विद्यालय की छात्रा अंजली सुनीता चाँदनी रवीना आदि ने प्रेम रतन धन पायो गीत पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री लल्ला जी स्मारक कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टांडा की छात्रा पूर्वा गरिमा पलक ने फिर भी दिल है हिंदुस्तानी देश भक्ति गीत सुनाकर दर्शकों का मन मोह लिया। इसी विद्यालय के बच्चो ने जिस देश मे गंगा रहता है गीत पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। छात्रा गरिमा सिंह ने जीना है तो पापा शराब मत पीना सुनाकर नशा मुक्त रहने के लिए जागरूक किया। कम्पोजिट विद्यालय कुर्सी निन्दूरा ब्लाक की छात्रा रिया, अनामिका मोहिनी खुशनुमा अनुष्का जूली स्नेहा दिव्या प्रिया सगुन ने शिवतांडव पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को भक्ति में सरावोर कर दिया। विद्यालय की शिक्षिका आरती दुबे अनामिका श्रीवास्तव ने प्रतिभाग कर रही छात्राओं की खूब सराहना की। रामशरन वर्मा स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ममता मऊ की छात्रा अदिति सिंह ने डोला रे डोला रे,मन ढोला रे गीत पर एकल नृत्य दिखाकर दर्शकों को खूब रिझाया। बीपीएन विद्यालय की 3 साल की छात्रा शिक्षक उपेंद्र सिंह की पुत्री अदिति उपेरिता ने नन्हा मुन्हा राही हूं गीत पर नृत्य दिखाया,तो लोगो ने खूब सराहना की।

साधोबैंड ने नगरी हो अयोध्या सी भक्ति गीतों पर मचाया धमाल:

महादेवा महोत्सव 2023 के दूसरे दिवस पर साधौ बैंड द्वारा संगीत मयी कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक शरद अवस्थी , उप जिलाधिकारी नागेंद्र पांडे, सी ओ हर्षित सिंह चौहान, ब्लॉक प्रमुख सूरतगंज लकी सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
महादेवा महोत्सव में साधोबैंड ने अपने संगीतमयी प्रस्तुति से धमाल मचा दिया जिससे तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा पांडाल गूंज उठा। महादेवा धाम में साधो बैंड का पहली बार कार्यक्रम आयोजित हुआ जिससे दर्शकों का जमावड़ा भी काफी रहा।”नगरी हो अयोध्या सी”,”राम सियाराम”,”मंगल भवन अमंगल हारी” श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में”जैसी भक्तिमय गानों की धुन से दर्शको का मन मोह लिया। लगातार भक्तिमय गीतों की प्रस्तुति पर दर्शन थिरकने को विवश हो गये।
बता दे साधोबैंड संगीत भारत के शीर्ष बैंडों में से एक है, जो अपनी स्थापना के बाद से सभीं को उत्साहित कर देने वाला प्रदर्शन कर रहा है। साधोबैंड की स्थापना 2017 में हुई थी।यह भारतीय नौजवानों का संगीत बैण्ड है जिसकी स्थापना मयंक,जतिन,प्रिंस,विशाल,दीपांशु,मुकुल,शिवांग सबने मिलकर की थी यह सभी एक ही विद्यालय में मिले थे वहीं से इनमें प्रेरणा आयी कि भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाया जाये संगीत रूपी आत्माओं को अपने स्वभाव व संगीत से आगे बढ़ा रहा है। “हमारे साथ श्री रघुनाथ”, “नगरी हो अयोध्या सी”, और “रामा रामा रटते” जैसे सुंदर भजन साधो बैंड द्वारा गाया गया हैं ,जो देश भर में प्रसिद्धि बटोर रहा हैं। साधो बैण्ड के नाम कई सम्मान हैं, यह न्यूज 18 इंडिया का प्रसिद्ध, 2018 में दिल्ली बैंड ऑफ द ईयर, और 2021 में जेएलएन आधिकारिक भारत के शीर्ष बैंड और विश्व के वायरल बैंड का विजेता रहा, वही अपने साथ देश व विदेश के लाखों लोगों का दिल जीता और मार्गदर्शन किया क्योंकि वे उनके संगीत से मंत्रमुग्ध थे और उनके वीडियो को सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​विशाल मिश्रा और बी प्राक जानी, कृति सनोन और कई अन्य बड़े सेलेब्स ने पसंद किया और प्रोत्साहित किया।

पर्णिका श्रीवास्तव ने तांडव कथक नृत्य कर बिखेरा जलवा:

महादेवा महोत्सव में होनहार प्रतिभाशाली बालिका पर्णिका श्रीवास्तव ने अपने कथक नृत्य से महादेवा महोत्सव 2023 में धमाल मचा दिया जिससे लोगों की तालिया की गड़गड़ाहट से पूरा महादेवा क्षेत्र गूंज उठा।पर्णिका 2018 से महादेवा महोत्सव के सम्मानित मंच पर प्रस्तुति दे रही है इस वर्ष भी भगवान शिव के भजनों पर कथक नृत्य की शानदार प्रस्तुति दिया।शिव ही सत्य है शिव ही सुंदर , मां गंगा पे आधारित गीत तू पाप नाशिनी है गंगे पर दीपा अवस्थी के साथ युगल नृत्य और बोलो बोलो सब मिल बोलो ओम नमः शिवाय प्रमुख प्रस्तुतियां दी, जिससे महोत्सव पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
बता दें पर्णिका ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में अयोजित होने वाले महोत्सब में कथक एवम लोकनृत्य को प्रस्तुति देती आ रही है अब तक इन्होंने 60 से भी अधिक महोत्सव में लगातार अपनी प्रस्तुति देती आ रही है जैसे लखनऊ महोत्सव, ताज महोत्सव, अलीगढ़ महोत्सव, कानपुर देहात महोत्सव, रामपुर महोत्सव , महादेवा महोत्सव , औरैया महोत्सव , श्रावस्ती महोत्सव , विंध्य महोत्सव मिर्जापुर , कजली मेला महोबा , अमरोहा , इटावा , भदोही , चंदौसी, गोरखपुर ,बस्ती , मगहर , एटा , नौचंदी मेला मेरठ , देवरिया , मुरादाबाद , देवा , बुलंदशहर, फर्रुखाबाद , फिरोजाबाद इत्यादि मैं अपने नृत्य की प्रस्तुति दे चुकी है पर्णिका नृत्य के साथ साथ ईटीवी बाल भारत पर दिखाए जाने वाले एनीमेशन पिक्चर मैं अपनी आवाज भी दे चुकी है और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निपुण भारत के प्रचार प्रसार हेतु बनाई गई डॉक्यूमेंट्री फिल्म मै भी काम कर चुकी है l इन्हे बहुत सारे सम्मानों से भी समानित किया जा चुका है जैसे लोकमत नवांकुर सम्मान, उत्तर प्रदेश बाल प्रतिभा रत्न सम्मान, मैं ही बेटी अवार्ड, लिटिल अचीवर अवार्ड इत्यादि प्रमुख है ।

न्रत्यांजलि फाउंडेशन रघुबीरा ने किया महादेवा महोत्सव में धमाल:

महादेवा महोत्सव में पंख एक पहल फाउंडेशन ने रंगारंग कार्यक्रम की शुरुवात करपुरगौरं करुणावतारं से की।
रामायण,आदौराम तपोवनादी गमनं
मर्यादापुरुषोत्तम रामजन्म के अवसर पर जहाँ एक ओर मंजीरे की ध्वनि में राम का जन्म हो रहा ,वही दूसरी ओर अयोध्या नगरी में उमंग एवं उत्सव का माहौल है।भये प्रकट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी ।
नगर में बधाई गीत पर नृत्य हो रहा जिसमे सखियाँ राम जी की बलैया लेती है,और उनके दर्शन करके मंगल गीत गाती है।जन्मे अवध में राम मंगल गाओरी।तत्पशात सीता स्वयंबर की तैयारियों में राम,शिव जी का धनुष उठाते है ,और सीता एवं राम का जयमाल होता है।विवाह की इस सुंदर बेला में जनकपुरी में उत्सव मनाया जा रहा।श्री रघुबर कोमल कमलनयन को पेहरावो जयमाला। 14 वर्षो के लिए राम सिया लक्ष्मण वन को जाते है ।वहाँ सूर्पनखा अपने असुर रूप में आती है,और सीता जी की ओर बढ़ती है। खतरा भाप कर लक्ष्मण ने सूर्पनखा की नाक और कान को काट गिराया,सूर्पनखा के भाई रावण ने सीता का हरण किया।श्री राम जी ने प्रतिज्ञा की, की वे अपनी स्वामिनी को वापस ला कर रावण का संहार करेंगे । कई दिनों तक भीषण युध्द के बाद
राजा राम ने रावण को मार गिराया ।
और सिया समेत अयोध्या वापस आये
सिर मुकुट कुंडल ,तिलक चारु उदार अंग विभूषण अयोध्या में सभी लोग प्रसन्नता से फूले नही समा रहे कि उनके राजा राम वापस आ रहे।
नगरवासी चारो ओर सियाराम की जयजयकार का उद्घोष कर रहे।पुष्प वर्षा हो रही।मर्यादापुरुषोत्तम राम का राजतिलक हो रहा,चारो तरफ हर्षोउल्लास है।राम राम जय राजा राम ,राम राम जय सीताराम चारो ओर उमंग और उल्लास में मग्न अयोध्यानगरी आज स्वर्ग की अप्सरा सी प्रतीत हो रही ,सभी भाव विभोर है,सभी नगर वासी राजा राम में मग्न है,लोग दिए जला रहे है ,नृत्य कर रहे है।अयोध्या आये है श्री राम ,सज रहे आज घर घर द्वार ,हो रही राम जी की जयकार।कार्यक्रम में मुख्य कलाकार निधि श्रीवास्तव,अभय सिंह,देवकीनंदन शुक्ला,आकाश सैनी,
,तमन्ना यादव,सुप्रिया तिवारी ,
अनामिका यादव,अनुष्का यादव की भूमिका रही इस अवसर एस डी एम नागेंद्र पांडे सी ओ हर्षित चौहान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

कठपुतली के माध्यम से महादेवा महोत्सव में प्रस्तुत किए गए रंगारंग कार्यक्रम:
महादेवा महोत्सव में मंच से ग्रामीण कठपुतली दल सिद्धार्थ कनौजिया ,मनीष, कपिल के द्वारा कठपुतली के माध्यम से फिल्मी गीतों पर कार्यक्रम किए गए। फिल्मी गाना मिले जो तेरे नैना, बम भोले बम भोले, परिवार बटवारा कार्यक्रम पर कलाकारों के द्वारा कठपुतली के माध्यम से महादेवा महोत्सव रंगमंच से प्रस्तुत किए गए जिसका पंडाल में बैठी हजारों की संख्या में लोगों ने ताली बजाकर खूब स्वागत किया।

मुन्ना अलबेला के कलाकारों ने वाद्ययंत्रों के सुरताल से लोकगीतों से बिखेरा जलवा:

प्रसिद्ध तीर्थस्थल लोधेश्वर महादेवा महोत्सव के सांस्कृतिक मंच पर द्वितीय दिवस पर शाम को मुन्ना अलबेला ग्रुप के कलाकारों ने वाद्ययंत्रों के सुरताल के बीच लोकगीतों की प्रस्तुति देकर दिल जीत लिया। ग्रुप के मुख्य लोकगायक मुन्ना अलबेला ने अपने सुर में सुनाया लागे बांटे स्वर्ग के समान,बाराबंकी नगरी। तो दर्शकों की तालियां की गड़गड़ाहट से पूरा महादेवा क्षेत्र गूंज उठा। इसके बाद लोकगीत के माध्यम से पढ़े बेटियां बढ़े बेटियाँ भारत के लिए, सुनाकर बेटियों को जागरूक किया। अपने सुर में गाया कायर मरे पच्चासों बार, मर्द एक बार मरता है जिसको सुनाकर श्रोताओं में जो भर दिया। इसके बाद शिव का गीत पावन परम महादेव धाम,नाम जगतारण महिमा, सुनाकर दर्शकों को मन्त्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान ढोलक पर राम कुँवर, और हरमुनिया लालधर, तथा मंजीरा उत्तम, और कोरस, रामगणेश व राजू लोग वाद्ययंत्रों के माध्यम से सुरताल दे रहे थे।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

668847
Total Visitors
error: Content is protected !!