पीलीभीत23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पहलगाम में आतंकी हमले का विरोध।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 27 लोगों की धर्म के आधार पर की गई हत्या के विरोध में पीलीभीत के पूरनपुर में समाजवादी पार्टी ने कैंडल मार्च निकाला। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का विरोध किया।

जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह ने कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी बीजेपी सरकार का समर्थन करती है। उन्होंने आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की मांग की। साथ ही केंद्र सरकार से पाकिस्तान को इस आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की।

जगदेव सिंह ने पहलगाम की घटना को निंदनीय बताया। उन्होंने घटना की जांच की मांग की। साथ ही कहा कि यह पता लगाना जरूरी है कि किस स्तर पर लापरवाही हुई। समाजवादी पार्टी ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।