Naradsamvad

[post-views]

अवैध संबंधों का खूनी अंजाम: नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे ने पत्नी को मारी गोली, हालत नाज़ुक!

रिपोर्ट – रोचक अग्निहोत्री (शाहजहांपुर)

 

*बॉयफ्रेंड से शादी के लिए तलाक का दबाव बना रही थी पत्नी*

नारद संवाद न्यूज़ एजेंसी।

कांट (शाहजहांपुर)।नगर पंचायत कांट की अध्यक्ष मुनारा बेगम के बेटे शकील उर्फ नन्हे ने बुधवार की सुबह अपनी नर्सरी में पत्नी निहार उर्फ रीना (28) को गोली मार दी। मामला दिल दहला देने वाला है। गोली चलाने के बाद शकील सीधे थाने पहुंचा और खुद ही पूरी वारदात की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान रीना को पहले सीएचसी और फिर मेडिकल कॉलेज रेफर किया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।पुलिस के अनुसार शकील ने बताया कि 4 साल पहले शाहजहांपुर की रहने वाली रीना से कोर्ट मैरिज की थी। दोनों का एक दो साल का बेटा भी है। शकील का आरोप है कि रीना का चाल-चलन ठीक नहीं था और वह एक बॉयफ्रेंड के संपर्क में थी। नन्हे की गैरमौजूदगी में वह घर भी आता था। कई बार समझाने के बाद भी रीना नहीं मानी और अब तलाक लेकर बॉयफ्रेंड से शादी करना चाहती थी। यहां तक कि अपने बेटे को भी छोड़ने की बात कह चुकी थी।शकील ने पुलिस को बताया कि वह कई दिनों से मानसिक तनाव में था और आख़िरकार उसने गोली चलाने का मन बना लिया। गोली महिला के पेट और हाथ में लगी है।

कांट थाना प्रभारी महेंद्र सिंह यादव ने बताया कि शकील की सूचना पर पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा है। मामले में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने भी मामले की पुष्टि की है और जांच के आदेश दे दिए हैं।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1636909
Total Visitors
error: Content is protected !!