Naradsamvad

[post-views]

बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार बाप-बेटे घायल, पुलिस ने वाहन किया जब्त

रिपोर्ट-के के शुक्ला(एडिटर)

रामनगर (बाराबंकी)। थाना रामनगर क्षेत्र के लखनऊ-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित चौकाघाट चेक पोस्ट के पास शनिवार दोपहर एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार बाप-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गणेशपुर मोड़ स्थित चौकाघाट चेक पोस्ट के पास दोपहर लगभग 12 बजे आशिक अली (50 वर्ष) व उनके पुत्र सलमान, निवासी गोंडा, बाइक से यात्रा कर रहे थे। उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो (संख्या यूपी 41 एवाई 7301) ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बोलेरो को कब्जे में ले लिया और घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रामनगर भेजा।
इस संबंध में सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि बोलेरो की टक्कर से बाप-बेटे घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए भेज दिया गया है। वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात फार्मासिस्ट अवधेश गुप्ता ने बताया कि दोनों घायलों का इलाज केंद्र में किया जा रहा है।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1608659
Total Visitors
error: Content is protected !!